logo-image

जम्मू-कश्मीर:15 विदेशी राजनयिकों से मिलने वाले नेताओं को महबूबा मुफ्ती ने PDP से किया बाहर

पीडीपी ने 8 नेताओं को पार्टी से किया निलंबित, जानें क्यों लिया ये कड़ा फैसला

Updated on: 09 Jan 2020, 06:14 PM

नई दिल्ली:

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने अपने 8 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर दिलाबर मीर समेत 8 नेताओं को पीडीपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर के पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने लोगों की मर्जी के खिलाफ जाने के लिए दिलावर मीर, रफी अहमद मीर, ज़फर इकबाल मन्हास, चौधरी क़मर हुसैन, राजा मंज़ूर, जावेद बेघ, अब मजीद पादरू और रहीम राथर को निष्कासित कर दिया.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर (Kenneth juster) समेत 15 देशों के राजनयिक मौजूदा स्थिति का मुआयना करने गुरुवार को श्रीनगर (Srinagar) पहुंचे.

इसे भी पढ़ें:JNU हिंसा को लेकर कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप, हमले के पीछे गृह मंत्रालय और HRD का है हाथ

बताया जा रहा है कि निकाले गए सभी नेता इन राजनयिकों से मुलाकात की थी. जिसके बाद पीडीपी ने इन नेताओं को सस्पेंड कर दिया.