logo-image

जवाहर लाल नेहरू की 130वीं जयंती पर दिग्गज नेताओं ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित कई सांसद, वरिष्ठ नेता और हजारों की तादात में पार्टी कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शांति वन गए.

Updated on: 14 Nov 2019, 12:43 PM

नई दिल्ली:

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की गुरुवार को 130वीं जयंती पर, राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि.' कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शांति वन में दिवंगत नेता के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित कई सांसद, वरिष्ठ नेता और हजारों की तादात में पार्टी कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शांति वन गए.

कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया, 'नेहरू जयंती के उपलक्ष्य में मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, प्रणव मुखर्जी और हामिद अंसारी एक स्मारक कार्यक्रम में शामिल हुए.' टिवट्स की एक श्रृंखला में, पार्टी ने नेहरू को एक ऐसा आदमी बताया "जिन्होंने भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया और सशक्त संस्थानों व ठोस लोकतंत्र के साथ एक आधुनिक देश की कल्पना की.'

यह भी पढ़ें: शिवसेना को डराने और धमकाने की कोशिश न करे बीजेपी, नहीं करेंगे बर्दाश्त: संजय राउत

इसमें कहा गया कि 'नेहरू ने भारत को एक नया रास्ता दिखाया जिसकी बदौलत हम आज यहां हैं. आइए उनकी विरासत को कायम रखने की प्रतिज्ञा करते हैं.' इस टवीट में पार्टी ने यह भी लिखा, 'आधुनिक भारत के वास्तुकार, लोकतंत्र के चैंपियन, स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले योद्धा, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू का सम्मान हम आज और हर दिन करते हैं.' कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'उनकी जयंती पर, हम अपने पहले प्रधानमंत्री, एक राष्ट्रकर्मी, दूरदर्शी, विद्वान, संस्था के निर्माता और आधुनिक भारत के महान वास्तुकारों में से एक पंडित जवाहर लाल नेहरू का स्मरण करते हैं.'

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की क्‍लीनचिट, राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पुनर्विचार याचिका

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट में कहा, 'नेहरू स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेताओं और आधुनिक भारत के वास्तुकारों में से एक थे. उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी.' नेहरू का जन्म इसी दिन सन 1889 में हुआ था, उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है.