logo-image

नहीं माना पाक, देर रात से जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर कर रहा है फायरिंग

पाकिस्तान ने देर रात जम्मू-कश्मीर के हीरानगर, अरनिया, आरएस पुरा और सांबा सेक्टर में फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। वहीं सीमा सुरक्षा बल के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

Updated on: 30 Oct 2016, 09:28 AM

highlights

  • पाकिस्तान ने जम्मू के कई सेक्टरों में तोड़ा सीजफायर
  • रातभर रूकरूक कर होती रही फायरिंग
  • सीमा सुरक्षा बल ने दिया मुंहतोड़ जवाब

 

श्रीनगर:

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। देर रात से जम्मू-कश्मीर के हीरानगर, अरनिया, आरएस पुरा और सांबा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी की जा रही है। वहीं सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। पाक आर्मी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 6 से अधिक पोस्ट पर मोर्टार दागे हैं। हालांकि कहीं से भी कोई नुकसान की खबर नहीं मिली है।

पाकिस्तान पिछले कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी कर रहा है और भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है। वहीं भारतीय जवान भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। देर रात भारत ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (PoK) के केरन सेक्टर में 4 सैन्य चौकियों को तबाह कर दिया।

सेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को जबरदस्त नुकसान हुआ है।

और पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान 55 बार कर चुका है सीजफायर का उल्लंघन

और पढ़ें: जब पाकिस्तान नहीं माना तो BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब, LoC पर मार गिराए 15 रेंजर्स