logo-image

कश्मीर के कठुआ से जैश के 3 आतंकवादी गिरफ्तार, कई खतरनाक हथियार किए गए बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कश्मीर के कठुआ में जैश--ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी को धर दबोचा है.

Updated on: 12 Sep 2019, 05:42 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कश्मीर के कठुआ में जैश--ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी को धर दबोचा है. पकड़े गए तीनों आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के ही रहने वाले हैं. उबैद उल इस्लाम पुलवामा का रहने वाला है. वहीं जहांगरी अहमद पर्रे बडगाम का रहने वाला है. जबकि सबील अहमद बाबा पुलवामा का निवासी है. पुलिस ने इनके पास से 6 हथियार भी बरामद किए हैं.

कठुआ के एसएसपी श्रीधर पाटिल ने बताया कि एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया. जिसमें 3 आतंकवादियों को हथियार के साथ पकड़ा गया. इनके पास से 4 एके-56(AK-56) और 2 एके-47 (AK-47), 6 मैगजीन और 180 लाइव राउंड बरामद किए गए.

इसे भी पढ़ें:भारत में 'धमाका' करने के फिराक में नीच पाकिस्तान, LoC के लॉन्च पैड पर देखी गई रबड़ की नाव

बता दें कि जम्मू- कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से आतंकवादी आतंक फैलाने की साजिश की फिराक में हैं. लेकिन सुरक्षाबलों के साथ साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवादियों के मंसूबे को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं. लगातार इनकी धर पकड़ हो रही है.