logo-image

Jammu and Kashmir Live:जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 लोकसभा में पास पक्ष में 370 विपक्ष में 70 वोट

राज्य में हलचल लगातार जारी है. घाटी में जवानों की तैनाती हो रही है तो वहीं उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है

Updated on: 06 Aug 2019, 05:58 PM

नई दिल्ली:

राज्‍यसभा से पास होने के बाद मंगलवार को लोकसभा में जम्‍मू-कश्‍मीर पुनर्गठन विधेयक पेश किया गया. गृह मंत्री अमित शाह ने बिल पेश किया, उसके बाद अधीर रंजन चौधरी के विवादास्‍पद बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर भारत का अंदरूनी मसला नहीं, यह तो यूनाइटेड नेशन में पेंडिंग है. इस पर भारी हंगामा हुआ. गृह मंत्री अमित शाह ने चौधरी से बयान दोहराने को कहा. अधीर रंजन चौधरी के सेल्‍फ गोल वाले बयान से कांग्रेस के नेता झेंपते नजर आए. 

रविवार से लेकर सोमवार दोपहर तक जम्मू कश्मीर में जिस तेजी से घटनाक्रम बदलते नजर आए उसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की होगी. पिछले कुछ दिनों से घाटी में जारी जवानों की तैनाती सवाल तो उठा रही थी लेकिन असली हलचल रविवार से बढ़ी जब जम्मू-कश्मीर के प्रमुख नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. इसके बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनट की अहम बैठक बुलाई गई जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेता भी शामिल थे. इस बैठक में क्या बताचीत हुई भले ही इस बारे में किसी को कुछ न पता हो, लेकिन ये तो तय था कि अमित शाह राज्‍यसभा में जम्मू-कश्मीर पर कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं.

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

सामाजिक संकल्प हुआ स्वीकार

लोकसभा में अमित शाह की ओर से लाया गया संकल्प स्वीकार किया गया है. इसके पक्ष में 351 और विपक्ष में 72 वोट पड़े हैं. एक सांसद गैर मौजूद रहा जबकि कुल 424 सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा लिया है. 

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

पहले यहां केवल 3 परिवारों का शासन था, लेकिन आज जम्मू -कश्मीर में 40 हजार पंच-सरपंच अपने गांव के विकास का खाका खुद खींच रहे हैं. 3500 करोड़ रूपये, इन पंच-सरपंचो को डायरेक्ट RTGS के माध्यम से भेजने का काम मोदी सरकार ने किया है: श्री अमित शाह

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

भारतीय जनता पार्टी की परंपरा है कि ऐसे फैसले व्यक्तित्व को बढ़ाने के लिए, वोटबैंक के लिए या चुनाव में फायदा हो इसलिए नहीं लेते. ऐसे फैसले देश का भला किसमें है वो देखकर लेते हैं. ऐसे फैसले देश की सुरक्षा किसमें है वो देखकर लिया जाता है:अमित शाह

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

मुझे विश्वास है कि 5 साल के बाद जम्मू और कश्मीर में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जो विकास होने वाला है, वो देखकर घाटी की जनता भी कहेगी कि 370 का झुनझुना जो हमें पकड़ाया गया उससे हमारा बहुत अहित हुआ:अमित शाह

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

1989 से लेकर अबतक 41 हजार लोग मारे गए फिर भी क्या हम उसी रास्ते पर चलना चाहते हैं. 70 साल इसी रास्ते पर चले हैं अब क्या रास्ता बदलना नहीं चाहिए. कब तक वोट बैंक की राजनीति करते रहेंगे, कब देश हित और घाटी के हित के बारे में सोचेंगे: अमित शाह

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

370 हटाना कैसे सांप्रदायिक एजेंडा हो सकता है? क्या वहां हिन्दू, सिख और जैन नहीं रहते हैं? आज तक वहां अल्पसंख्यक आयोग नहीं बनाया गया. यह सिर्फ अनुच्छेद 370 की वजह से हुआ: श्री अमित शाह

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

नेहरू जी ने कहा था कि 370 Temporary है, उचित समय आने पर हटाएंगे। 70 साल लगे लेकिन नहीं हटा पाए, मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमें इतना समय नहीं लगेगा: अमित शाह

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

हम हुर्रियत के साथ चर्चा नहीं करना चाहते. घाटी के लोग हमारे हैं, हम उनको सीने से लगाएंगे, उनको प्यार से रखेंगे, पूरा हिंदुस्तान उन्हें प्यार से रखेगा. अगर उनके मन में कोई आशंका है तो जरूर चर्चा करेंगे, हमें कोई आपत्ति नहीं है: अमित शाह

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

371 महाराष्ट्र के विकास से जुड़ा है उसे हम क्यों निकालेंगे, इससे कहीं भी देश की अखंडता और एकता बाधित नहीं होती. इसकी 370 से कोई तुलना नहीं की जा सकती. विभिन्न राज्यों की कुछ समस्याओं को 371 में रखा गया है. हम इसे कतई हटाने नहीं जा रहे हैं: अमित शाह

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

1989 से 1995 तक जम्मू कश्मीर में आतंकवाद इतना बढ़ा की वहां सालों तक कर्फ्यू लगाया गया. वहां खाना-पीना तो छोड़िए ब्रेड-बटर तक नहीं मिलता था. हमने J&K में सुरक्षाबल इसलिए रखे हैं कि अगर वहां की कानून व्यवस्था को बिगाड़ना भी चाहे तो उसको मौका नहीं मिलेगा: अमित शाह

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

370 हटाना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि वह देश की संसद के महत्व को कम करता है. देश का कानून वहां तक नहीं पहुंचता है. जिसकी वजह से पाकिस्तान वहां के लोगों के मन में अलगाववाद को बढ़ाता है: अमित शाह

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

जहां तक केंद्र शासित राज्य का सवाल है तो मैं देश और मुख्य रूप से घाटी के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि स्थिति सामान्य होते ही पूर्ण राज्य का दर्जा देने में हमें कोई संकोच नहीं होगा: अमित शाह

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

भारत की सीमाओं के अंदर कोई भी निर्णय लेने के लिए भारत के संसद के दोनों सदनों को पूरा संवैधानिक अधिकार है: अमित शाह

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon
यहां उपस्थित एक दो लोगों के अलावा किसी ने अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध नहीं किया। वो भी चाहते हैं कि 370 हट जाए, लेकिन उनके सामने वोटबैंक का प्रश्न आ जाता है: अमित शाह
calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

जम्मू कश्मीर के लिए इस सदन को संपूर्ण अधिकार हासिल हैं कोई भी बाध्यता नहीं हैः अमित शाह

calenderIcon 18:18 (IST)
shareIcon

जब भारत-पाकिस्तान ने UN के प्रस्ताव को स्वीकार किया तब किसी भी देश की सेना को सीमाओं के उल्लंघन का अधिकार नहीं था. लेकिन 1965 में पाकिस्तान की ओर से सीमा का उल्लंघन करने पर यह प्रस्ताव खारिज हो गया था: अमित शाह

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

1965 में ही पाकिस्तान के हमले के बाद UN का प्रस्ताव खारिज हो गया था: अमित शाह

जब भारत-पाकिस्तान ने UN को प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया तब किसी भी देश की सेना को सीमाओं के उल्लंघन का अधिकार नहीं थाः अमित शाह

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

धारा 370 कश्मीर को भारत से जोड़ती नहीं बल्कि जोड़ने से रोकती है, जो आज सदन के आदेश के बाद खत्म हो जाएगीः अमित शाह

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

ऑर्टिकल 370 ने जनमानस के मन में शंका पैदा की थी, कश्मीर भारत का अंग है या नहींः अमित शाह 

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

कहा जाता है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है लेकिन किसी अन्य राज्य को नहीं बोलते, उसकी वजह 370 हैः अमित शाह

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

मैं सदस्यों के मन के भाव को समझ रहा हूं क्योंकि सब लोग 70 साल से एक दर्द को दबाकर बैठे हैंः अमित शाह

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

लोग कहते हैं कि धारा 370 कश्मीर को भारत से जोड़ती है, मैं कहता हूं कि धारा 370 कश्मीर को भारत से अलग करती हैः अमित शाह

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 पर बोलना शुरू किया.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी सदन में पहुंचे सभी सांसदों ने तालियों के साथ किया स्वागत.

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

प्रसाद ने कहा कि श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा फहराने गए थे लेकिन हमें रोक दिया गया. अगर इस 370 से तिरंगा फहराने पर पाबंदी है तो इसे नहीं रहना चाहिएः रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

बाल विवाह से लेकर शिक्षा और सूचना का अधिकार भी वहां लागू नहीं था. मैला ढोने पर पाबंदी का कानून जो कांग्रेस लेकर आई थी उसे भी कश्मीर में नहीं लगने दियाः रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

इस कानून के लागू होने के बाद 106 केंद्रीय कानूनों को जम्मू कश्मीर में लागू किया जाएगाः रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

हम सिर्फ जम्मू कश्मीर की जनता नहीं बल्कि पूरे देश की जनता की सहमति से इसे बदल रहे हैंः रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

लोकसभा में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने देश की जनता से 370 हटाने का वादा किया था और जनता ने भी हमें अपार बहुमत दिया हैः रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

 

calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

यह निर्णय किसी के खिलाफ नहीं हुआ है यह देशहित में हुआ हैः रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:48 (IST)
shareIcon

कश्मीर में जब आतंकियों के द्वारा सेना के अफसर और जवान मारे जाते हैं तब ये आवाज क्यों नहीं उठातेः रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

कश्मीर रायफल का जवान औरंगजेब के मारे जाने के बाद कितने लोग साथ खड़े हुए थे. आज जब 370 खत्म हो रहा है तब उनके घरवालों के चेहरे पर चमक दिखीः रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

लोकसभा में बोले ओवैसी, सुप्रीम कोर्ट ने धारा 370 को विशेष दर्जा कहा था
लोकसभा में बोले ओवैसी, जम्‍मू कश्‍मीर में सेल फोन और इंटरनेट क्‍यों बंद है
लोकसभा में बोले ओवैसी, भाजपा सांसद इसे दिवाली बता रहे हैं
लोकसभा में बोले ओवैसी, धारा अस्‍थाई नहीं है

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

लोकसभा में अनुप्रिया पटेल, अगर सरदार पटेल ने कश्‍मीर का मामला देखा होता तो 70 तक धारा 370 नहीं झेलनी पड़ती. सरकार को बधाई, आज भूगोल ही नहीं, इतिहास भी बदल गया है.

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

फारुख अब्‍दुल्‍ला - जैसे ही गेट खुलेगा और हमारे लोग बाहर आएंगे, हम संघर्ष करेंगे. हम कोर्ट भी जाएंगे. हम लोग बंदूक चलाने वाले, पत्‍थर और ग्रेनेड फेंकने वाले नहीं हैं. हम शांति में भरोसा करते हैं. वे हमारा मर्डर कराना चाहते हैं, मेरा बेटा उमर अब्‍दुल्‍ला भी जेल में है .

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

फारुख अब्‍दुल्‍ला - जैसे ही गेट खुलेगा और हमारे लोग बाहर आएंगे, हम संघर्ष करेंगे. हम कोर्ट भी जाएंगे. हम लोग बंदूक चलाने वाले, पत्‍थर और ग्रेनेड फेंकने वाले नहीं हैं. हम शांति में भरोसा करते हैं. वे हमारा मर्डर कराना चाहते हैं, मेरा बेटा उमर अब्‍दुल्‍ला भी जेल में है .

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

फारुख अब्‍दुल्‍ला - जैसे ही गेट खुलेगा और हमारे लोग बाहर आएंगे, हम संघर्ष करेंगे. हम कोर्ट भी जाएंगे. हम लोग बंदूक चलाने वाले, पत्‍थर और ग्रेनेड फेंकने वाले नहीं हैं. हम शांति में भरोसा करते हैं. वे हमारा मर्डर कराना चाहते हैं, मेरा बेटा उमर अब्‍दुल्‍ला भी जेल में है .

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

नेशनल कॉफ्रेंस के नेता फारुख अब्‍दुल्‍ला बोले, एक ऐसे समय में जब मेरा राज्‍य जल रहा है और मेरे लोगों को जेल में डाला जा रहा है तो मैं अपने घर में कैसे रह सकता हूं. यह वैसा भारत नहीं है, जैसा मैं मानता हूं.

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में बोले, हसनैन मसूदी ने सदन में कहा कि डॉ श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही 370 का प्रस्‍ताव लाया था। इस पर सदस्‍य या तो सही तथ्‍य प्रस्‍तुत करें अथवा सदन से माफी मांगें.

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

नेशनल कांफ्रेंस के नेता हसनैन मसूदी ने लोकसभा में कहा कि आप कहते हैं कि नहीं जी, हमने कब कहा था..... आप कहते हैं कि ये टेंपरेरी था, टेंपरेरी था, आप गोपालस्‍वामी अयंगर की तकरीर (भाषण) पढ़िए. मुखर्जी (श्‍याम प्रसाद मुखर्जी) के आशीष से 370 बना.

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

नेशनल कांफ्रेंस के नेता हसनैन मसूदी ने लोकसभा में कहा कि आप कहते हैं कि नहीं जी, हमने कब कहा था..... आप कहते हैं कि ये टेंपरेरी था, टेंपरेरी था, आप गोपालस्‍वामी अयंगर की तकरीर (भाषण) पढ़िए. मुखर्जी (श्‍याम प्रसाद मुखर्जी) के आशीष से 370 बना.

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

सूत्रों के अनुसार, लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी के बयान से सोनिया गांधी नाराज हो गई हैं.
अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में दिए बयान में कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला नहीं बताते हुए संयुक्त राष्ट्र में पेंडिंग होने की बात कही थी.

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

शिवसेना नेता अरविंद सावंत बोल रहे हैं. 

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

70 के दशक तक यह राय बन चुकी थी कि 370 को जाना चाहिए, लेकिन कांग्रेस को यह मंजूर नहीं था, क्‍योंकि कुछ प्रतिशत वोट उन्‍हें इसके एवज में मिलते थे : जितेंद्र सिंह 

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

मुझे हैरत इस बात की हुई कि आपत्‍ति कांग्रेस को किस बात की हुई: जितेंद्र सिंह 

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

पंडित जवाहर लाल नेहरू ने गृह मंत्री बल्‍लभ भाई पटेल को गृह मंत्री के रूप में काम नहीं करने दिया. अगर नेहरू दखल नहीं देते इतना बखेड़ा ही नहीं होता : जितेंद्र सिंह 

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

शायद विधाता को यही इंतजार था कि नरेंद्र मोदी पीएम बनें और अमित शाह गृह मंत्री बनें, तभी यह संभव हो : जितेंद्र सिंह 

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

आज श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी को सही श्रद्धांजलि दी गई है: जितेंद्र सिंह 

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

यदि आज मुखर्जी जिंदा होते तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने अंदाज में बधाई देते: जितेंद्र सिंह 

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोल रहे हैं. 

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्‍याय बोल रहे हैं 

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

धारा 370 का बाबा साहब भीम राव आंबेडकर ने विरोध किया था, सरदार पटेल ने विरोध किया था, इससे राज्‍य में बेरोजगारी बढ़ी, आतंकवाद बढ़ा और राज्‍य को कुछ नहीं मिला: जुगल किशोर 

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

जुगल किशोर ने कहा, जवाहरलाल नेहरू ने कश्‍मीर को जोड़ा नहीं, उन्‍होंने कश्‍मीर को तोड़ा है. आज विपक्ष के नेता कह रहे थे कि पीओके का क्‍या होगा, महोदय मैं यह बताना चाहता हूं कि पीओके भी हमारा होगा. 

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर से बीजेपी के सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा, धारा 370 एक कलंक था, जो पहले प्रधानमंत्री ने हम पर थोपा था. यह धारा किसके कहने पर जोड़ा गया था. जवाहरलाल नेहरू ने शेख अब्‍दुल्‍ला के कहने पर यह किया गया था.

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

पहले हमने देखा है कि केंद्र शासित प्रदेश को राज्‍य बनाया जाता था, इस सरकार ने राज्‍य को ही केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया : मनीष तिवारी 

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर पर विधेयक लाने से पहले सरकार ने अलग-अलग संवैधनिक पहलू पर विचार ही नहीं किया : मनीष तिवारी 

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर के संविधान का क्‍या हुआ, उसका अलग संविधान है, जो 26 जनवरी 1957 को लागू हुआ था. अब उस संविधान का क्‍या होगा, क्‍या उसे खारिज करने के लिए विधेयक लाया जाएगा: मनीष तिवारी 

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

आज आप धारा 370 समाप्‍त कर रहे हैं तो पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों को क्‍या संदेश भेज रहे हैं, कल क्‍या सरकार 371 को भी समाप्‍त किया जाएगा: मनीष तिवारी 

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

मनीष तिवारी ने उठाए सवाल, जम्‍मू-कश्‍मीर पर संसद कैसे खुद फैसला ले सकती है, जब वहां की विधानसभा भंग है. 

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

मैं बहुत विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि यह संवैधानिक त्रासदी है, जो आज सदन में हो रहा है: मनीष  तिवारी 

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

संविधान की धारा 3 के अनुसार, किसी भी राज्‍य की बाउंड्री से छेड़छाड़ से पहले यह जरूरी है कि उस राज्‍य से परामर्श जरूरी है. अब जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा है नहीं और संसद से कहा जा रहा है कि खुद से राय-मशविरा कर लें : मनीष तिवारी 

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

मनीष तिवारी ने कहा, सारा इतिहास बताने की जरूरत इसलिए महसूस हुई, क्‍योंकि सरकार जो विधेयक लेकर आई है, इसमें राज्‍य को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की बात कही गई है: मनीष तिवारी 

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर का भारत में किसी ने विलय किया था, तो वो जवाहरलाल नेहरू की सरकार थी, जिन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर को भारत का अभिन्‍न अंग बनाया: मनीष तिवारी 

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर का इतिहास बता रहे हैं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

ये जो आधुनिक जम्‍मू-कश्‍मीर है, उसका निर्माण कैसे हुआ, उसपे जाना चाहूंगा. अंग्रेजों और महाराजा के बीच लड़ाई के बाद लाहौर की संधि हुई. 

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की ओर से मनीष तिवारी बोबल रहे हैं. 

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने कहा, लद्दाख के लोगों की ओर से मांग की जा रही थी कि उन्‍हें सत्‍ता में भागीदारी मिले, इसलिए हम दो केंद्र शासित प्रदेश का कॉन्‍सेप्‍ट लेकर आए हैं. जम्‍मू-कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग है और उस पर फैसला लेने का अधिकार भारतीय संसद को है. मैं आप सभी के सवालों का उत्‍तर दूंगा. 

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

इस सदन ने बहुत ऐतिहासिक क्षण देखे हैं. मैं आज बहुत गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि जम्‍मू कश्‍मीर को लेकर प्रस्‍ताव और बिल भारत के लिए मील का पत्‍थर साबित होगा. सदियों तक जम्‍मू और कश्‍मीर के कल्‍याण के लिए यह बड़ा मौका है: अमित शाह

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने कहा, जम्‍मू-कश्‍मीर पर कानून बनाने या कोई भी फैसला लेने से हमें कोई भी नहीं रोक सकता. जम्‍मू-कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग है. जब मैं जम्‍मू-कश्‍मीर की बात करता हूं तो पीओके को मिलाकर बोलता हूं.

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने पूछा, कश्‍मीर अंदरूनी मामला कैसे, मामला संयुक्‍त राष्‍ट्र में पेंडिंग, इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने अधीर रंजन चौधरी से बयान को दोहराने की बात कही. 

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री द्वारा बिल पेश करने के बाद कांग्रेस की ओर से नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने सत्‍ता पक्ष पर राताेंरात नियमों का उल्‍लंघन करने का आरोप लगाया. इस पर अमित शाह ने कहा, अगर कोई नियम तोड़ा गया होगा तो हम बिल वापस ले लेंगे.

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्‍मू-कश्‍मीर पुनर्गठन बिल 2019 पेश किया

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.



calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

दिल्ली: सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसदों की एक बैठक आज सुबह 10:30 बजे संसद में होगी.



calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर मुद्दे पर आज कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक होगी. यदि संसद की कार्यवाही चलती है तो बैठक कल के लिए स्थगित की जा सकती है.

calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

श्रीनग में भी लगातार जवानों की तैनाती जारी है



calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर के डोडा में जवानों को तैनात किया जा रहै है



calenderIcon 08:17 (IST)
shareIcon

आज जम्मू-कश्मीर  पुनर्गठन विधेयक 2019 को लोकसभा में पेश किया जाएगा. कल ये बिल राज्यसभा में पास हो चुका है

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

इस मामले मेें कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडू राव का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, इससे हमारे संवैधानिक मूल्यों और संविधान के तहत हमारे अधिकारों का क्षरण होगा. आगे चलकर ये देश के लिए देश के लिए विनाशकारी साबित होगा



calenderIcon 07:53 (IST)
shareIcon

उनच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति



calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

कश्मीर से अमुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वाराणसी में जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता