logo-image

जम्मू-कश्मीर : LOC पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में एक मेजर सहित 4 जवान शहीद

जम्मू के राजौरी सेक्टर के केरी एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में खेरी बटैलियन के एक मेजर सहित 4 जवान शहीद हो गए।

Updated on: 24 Dec 2017, 11:09 AM

नई दिल्ली:

जम्मू के राजौरी सेक्टर के केरी एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में खेरी बटैलियन के एक मेजर सहित 4 जवान शहीद हो गए। सेना के मुताबिक शनिवार को अचानक बिना किसी उकसावे वाले कार्रवाई के दोपहर सवा बारह बजे पाक की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन किया गया।

पाकिस्तान की गोलाबारी में सेना के मेजर मोहरकार प्रफुल्ल अंबादास, लांस नायक गुरमेल सिंह, लांस नायक कुलदीप सिंह और सिपाही परगट सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी बाद में मृत्यु हो गई। इस दौरान एक जवान बुरी तरह घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाक गोलबारी का भारतीय सेना ने मुहतोड़ जवाब दिया है।

32 साल के मेजर अंबादास महाराष्ट्र के भंडारा जिले और 34 साल के लांस नायक गुरमैल सिंह पंजाब के अमृतसर के रहने वाले थे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस साल अब तक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कुल 881 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।

यह भी पढ़ें : सुषमा स्वराज के ऑफर पर बदरुद्दीन अजमल ने कहा- BJP को समर्थन देने का सवाल ही नहीं उठता