logo-image

विपक्षी नेताओं के साथ कश्मीर दौरा करना चाहते थे राहुल, राज्यपाल ने कहा-राजनीतिकरण ना करें

राहुल गांधी ने सत्यापाल मलिक से कहा कि वो विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वहां आना चाहते हैं और लोगों से मुलाकात और मुख्यधारा के नेताओं से मिलना चाहते हैं.

Updated on: 13 Aug 2019, 08:05 PM

highlights

  • राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी की मांग को किया खारिज
  • राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं के साथ कश्मीर जाने की मांग की थी
  • राहुल गांधी ने लोगों से और नेताओं से मिलने की अनुमति मांगी थी

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों आमने-सामने हैं. एक दिन पहले सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि राहुल गांधी खुद घाटी में आकर यहां के हालात देख लें मैं उनके लिए विमान भेजूंगा. जिसके बाद राहुल गांधी ने सत्यापाल मलिक से कहा कि वो विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वहां आना चाहते हैं और लोगों से मुलाकात और मुख्यधारा के नेताओं से मिलना चाहते हैं.

राहुल गांधी के इस मांग को सत्यपाल मलिक ने खारिज करते हुए उनपर हमला किया. सत्यपाल मलिक ने कहा, राहुल गांधी विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल लाने की मांग करके इस मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं, ताकि आम लोगों के लिए और अधिक अशांति और समस्याएं पैदा हो सके. उन्होंने जम्मू-कश्मीर का दौरा करने के लिए कई शर्तें रखी हैं, जिसमें मुख्य धारा के नेताओं को हिरासत में लेना शामिल है.'

सत्यापाल मलिक ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर राहुल गांधी शायद किसी फेक न्यूज को देखकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि कुछ मामूली घटनाओं को छोड़कर राज्य की स्थिति शांतिपूर्ण है.'

इसे भी पढ़ें:सुषमा स्वराज के श्रद्धांजलि सभा में बोले पीएम मोदी- उम्र में छोटी थी लेकिन उनसे बहुत कुछ सिखा

बता दें कि राहुल गांधी ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निमंत्रण पर ट्वीट करके कहा था, 'डियर गवर्नर मलिक, विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल व मैं आपके जम्मू एवं कश्मीर व लद्दाख के दौरे का आमंत्रण स्वीकार करते हैं. हमें विमान की जरूरत नहीं होगी, लेकिन कृपया हमारी यात्रा की आजादी व लोगों, मुख्यधारा के नेताओं व वहां तैनात हमारे जवानों से मुलाकात सुनिश्चित करें.'