logo-image

जम्मू-कश्मीर में सीज़फायर उल्लंघन के बाद स्कूल, कॉलेज बंद

जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में बुधवार रात पाकिस्तान की ओर से गई लगातार गोलीबारी के बाद गुरूवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहे।

Updated on: 21 Sep 2017, 01:35 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में बुधवार रात पाकिस्तान की ओर से गई लगातार गोलीबारी के बाद गुरूवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहे। गोलीबारी के मद्देनजर जम्मू एवं कश्मीर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के करीब स्थित सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद रखा गया है।

अधिकारियों ने कहा, 'जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल अगली सूचना तक बंद रहेंगे।'

पाकिस्तानी रेंजरों ने बुधवार रात से बिना किसी कारण अर्निया सेक्टर में 12 गांवों व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। पुलिस ने कहा, 'बीएसएफ के जवान इसका करारा जवाब दे रहे हैं।'

त्राल में आतंकी हमला, 2 नागरिक की मौत, 7 सीआरपीएफ जवान घायल

यह भी पढ़ें: #FIRSTLOOK: रानी 'पद्मावती' ने दी दस्तक, दीपिका पादुकोण का लुक देख दंग रह जाएंगे

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें