logo-image

जम्मू-कश्मीर: कठुआ जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में घायल 1 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले के हीरानगर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय व पाकिस्तानी सैनिकों के बीच गोलीबारी में घायल सहायक कमाडेंट विनय प्रसाद शहीद हो गए.

Updated on: 15 Jan 2019, 02:32 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले के हीरानगर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय व पाकिस्तानी सैनिकों के बीच गोलीबारी में घायल सहायक कमाडेंट विनय प्रसाद की मौत हो गई. बता दें कि मंगलवार सुबह हीरानगर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई थी. इस दौरान सहायक कमाडेंट विनय प्रसाद घायल हो गए थे. जिनकी बाद में मौत हो गई.

इसके अलावा राजौरी जिले में भी मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर भारतीय व पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी जारी है. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया, 'पाकिस्तानी सेना ने सुबह 10 बजे छोटे हथियारों व भारी क्षमता वाले हथियारों का इस्तेमाल कर सुंदरबनी सेक्टर में अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.'

उन्होंने कहा, 'भारतीय सेना इसका मजबूती के साथ मुंहतोड़ जवाब दे रही है.'

और पढ़ें- आलोक वर्मा मामला: खड़गे ने पीएम मोदी को खत लिखकर की सीवीसी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

उन्होंने कहा कि गोलबारी अभी भी जारी है.

IANS इनपुट्स के साथ...