logo-image

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान घायल

Updated on: 23 Oct 2019, 08:40 PM

नई दिल्‍ली:

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमला हुआ जिसमें एक जवान घायल हो गया है. मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक कुलगाम के एक सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों ने हमला बोल दिया जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया है. आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर बाहर से गोली बारी की है. इस  आतंकी हमले में अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. इसके पहले मंगलवार को घाटी के अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, जहां सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस कार्रवाई में सेना ने जैश के 3 आतंकियों को मार गिराया था.

 

 

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) द्वारा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से ऑर्टिकल 370 (Article 370) को निष्प्रभावी बनाए जाने के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है. पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) आए दिन सीमा रेखा पर कोई न कोई बड़ी साजिश भारत (India) के खिलाफ करती रहती है. एक बार फिर भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने पाकिस्तानी सेना के नापाक इरादों को सीमारेखा (LoC) के पास ध्वस्त कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमारेखा (LoC) के पास एक गांव में भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी ऑर्मी की ओर से फायर की गईं दो मिसाइल शेलों को नष्ट कर दिया है. आपको बता दें कि यह गांव जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में है जहां भारतीय जवानों ने एक बार फिर से पाक के नापाक इरादों को ध्वस्त कर दिया है.