logo-image

Jammu And Kashmir Article 370 : जम्मू -कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल 125 - 61 से पास

चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. लाउट स्‍पीकर से लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी जा रही है. कश्‍मीर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टाल दी गई हैं.

Updated on: 06 Aug 2019, 06:25 AM

नई दिल्‍ली:

जम्मू और कश्मीर में धारा 370 के खत्म होने की अटकलों के बीच, सरकार ने रविवार आधी रात को पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित कई राजनेताओं को नजरबंद कर दिया. मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को ठप कर दिया गया है और स्‍थानीय केबल टीवी बंद कर द दिया गया है. सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक-चौबंद कर दिया गया है. चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. लाउट स्‍पीकर से लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी जा रही है.

कश्‍मीर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टाल दी गई हैं. सुबह 9:30 बजे से सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक होने जा रही है. बताया जा रहा है कि सरकार धारा 35 ए को हटाने का फैसला कर सकती है. साथ ही परिसीमन को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. 

 

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई.

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर राज्यपुनर्गठन विधेयक राज्यसभा में पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी.

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर राज्यपुनर्गठन विधेयक पर अब पर्ची से हो रही है वोटिंग

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

वोटिंग के दौरान मशीन में आई खराबी

वोटिंग के दौरान मशीन में खराबी आने के बाद स्लिप पर वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर राज्यपुनर्गठन विधेयक पर सदन में डिविजन लिया गया और वोटिंग जारी है.

calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

5 साल हमे दे दीजिए हम जम्मू कश्मीर का विकास करके दिखाएंगेः अमित शाह

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

जैसे ही नार्मल परिस्थिति आयेगी फिर उचित समय आएगा जम्मू कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य बनाया जायेगाः अमित शाह

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

घाटी के लोगों को कहना चाहता हूं कि सबने अपनी संस्कृति बचा कर रखी है जहाँ 370 नही है इसलिय ये भ्रम न फैलाएंः अमित शाह

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

370 आतंकवाद का जनक है, इसके जाने का समय आ गया है. इसके जाये बिना आतंकवाद नही जाएगाः अमित शाह

calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

आतंकवाद जन्मा, बढ़ा, पनपा और चरम सीमा पर पहुंचा, इसका कारण आर्टिकल 370 है: अमित शाह

calenderIcon 18:18 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

जवाहर लाल नेहरू ने भी कहा था कि 370 घिसते-घिसते घिस जाएगी मगर 370 इतने जतन से संभाल कर रखा कि 70 साल हो गए  लेकिन घिसी नहीं. हर कोई जानता था कि यह एक अस्थाई प्रोविजन है लेकिन क्या अस्थाई प्रोविजन 70 सालों तक चलता है यह कैसे हुआ इतने दिनों तक यह कैसे गयाः अमित शाह. 



calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

राजस्थान, ओडिशा, गुजरात, और बिहार जैसे राज्यों का युवा आतंकवाद के हाथों गुमराह नहीं होता क्योंकि वहां 370 नहीं है, अलगाववाद का भूत नहीं हैः अमित शाह

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

मैं बताना चाहता हूं कि राष्ट्र हित का बिल लेकर आये है और आप तो इंदिरा जी को बचाने का बिल लाये थे और उसे उसी दिन ही पारित कराया थाः अमित शाह

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

अनुच्छेद 370 और 35ए हटने से जम्मू-कश्मीर का भला होने वाला है और वह पूरी तरह हमारे देश का अभिन्न अंग बन जाएगाः अमित शाह

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

लोकसभा में इस कानून के पारित होते ही कश्मीर के हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिलने लगेगाः अमित शाह

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

ओडिशा में डॉक्टर्स जाते हैं और रहते हैं क्योंकि उन्हें वहां अधिकार मिलते हैंः अमित शाह

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

370 की वकालत करने वाले मुझे बताएं कि कौन सा बड़ा डॉक्टर कश्मीर में जाकर रहना चाहेगा जब उसे वहां कोई अधिकार ही नहीं मिलेगाःअमित शाह

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

370 की वकालत करने वाले मुझे बताएं कि कौन सा बड़ा डॉक्टर कश्मीर में जाकर रहना चाहेगा जब उसे वहां कोई अधिकार ही नहीं मिलेगाःअमित शाह

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

370 की वकालत करने वाले मुझे बताएं कि कौन सा बड़ा डॉक्टर कश्मीर में जाकर रहना चाहेगा जब उसे वहां कोई अधिकार ही नहीं मिलेगाः अमित शाह

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

370 की वकालत करने वाले मुझे बताएं कि कौन सा बड़ा डॉक्टर कश्मीर में जाकर रहना चाहेगा जब उसे वहां कोई अधिकार ही नहीं मिलेगाःअमित शाह

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

ये जो लोग 370 के पक्ष में खड़े हैं वे जरा मुझे बताएं तो इसका फायदा क्या है? अगर 370 से गरीबी दूर हो जाए तो ठीक है, अगर 370 से 5 हजार कमाने वाला व्यक्ति 15000 कमाने लगे तो ठीक हैः अमित शाह

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

370 की वजह से घाटी के पर्यटन में कमी आई जिससे वहां बेरोजगारी बढ़ी हैः अमित शाह

कश्मीर घाटी में लगातार पर्यटन में कमी आई है और इसकी वजह अनुच्छेद 370 है. बड़ी कंपनियां वहां जाना चाहती हैं लेकिन 370 की वजह से जा नहीं सकती हैं और इसका नुकसान घाटी के लोगों को होता है क्योंकि उनको रोजगार नहीं मिल पाएगाः अमित शाह

calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर में यह जो हलचल मची हुई है यह 370 हटने का नहीं बल्कि राष्ट्रपति के आदेश के बाद वहां भ्रष्टाचार की जांच शुरू हो गई है इसलिए हैः अमित शाह

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए भेजे गए रूपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ेः अमित शाह

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए भेजे लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ. सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए क्योंकि वहां तीन परिवारों का आशीर्वाद होता है वही वहां कुछ कर सकता हैः अमित शाह

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर में सिर्फ मुसलमान नहीं बल्कि हर धर्म के लोग रहते हैं. घाटी के लोग गरीबी से मुक्ति और लोकतंत्र चाहते हैंः अमित शाह

calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

अनुच्छेद-370 आदिवासी विरोधी है, महिला विरोधी है, दलित विरोधी है और घाटी में आतंकवाद की जड़ हैः अमित शाह

calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

370 और 35 A के कारण जम्मू-कश्मीर में गरीबी घर कर गई. घाटी में भ्रष्टाचार हुआ, जब पूरे देश में विकास दिखता है लेकिन कश्मीर में नहीं दिखता तो आंख में आंसू आ जाते हैंः अमित शाह

calenderIcon 17:44 (IST)
shareIcon

अनुच्छेद-370 हटने से घाटी में रक्तपात के युग का अंत हुआ

अनुच्छेद-370 हटने से घाटी में रक्तपात के युग का अंत हुआः राज्यसभा में अमित शाह 

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर आरक्षण बिल, पुनर्गठन प्रस्ताव पर राज्यसभा में बोलना शुरू कर दिया है.  

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

टीएमसी ने राज्यसभा से किया वॉकआउट

पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में पहुंचे. इसके बाद टीएमसी ने सदन से वॉकआउट कर दिया. 

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मलासीतारमण ने की मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले की तारीफ

धारा 370 पर मोदी सरकार का यह एक ऐतिहासिक कदम है और देश भर से इसके लिए संदेश आ रहे हैंःवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.



calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

सदन में आपके पास बहुमत है इसलिए आप ऐसा कर रहे हैंः कपिल सिब्बल

कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में कहा, यह तो समय बताएगा कि यह फैसला एक काला धब्बा है या क्या है. आपने संविधान की रूह को खत्म करने की कोशिश की. आप 11 बजे सदन में अचानक बिल लेकर आते हो, हमें पता भी नहीं होता कि बिल में क्या है और उसके बाद कहते को बिल पर चर्चा के लिए तैयार है. 


 


 


calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

रामदास अठावले ने पढ़ी मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर पढ़ी कविता

आज का दिन नहीं है काला, इसलिए मैं नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को पहनाता हूं माला.


- राज्यसभा में आठवले की कविता 
calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

आपको भले ही यह लगता हो कि आपने जीत दर्ज की है लेकिन इतिहास आपको गलत साबित करेगा. आने वाली पीढ़ी को इस बात का एहसास होगा कि आज सदन ने कितनी बड़ी गलती की हैः पी. चिदंबरम

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

राज्यसभा में पी. चिदंबरम ने किया मोदी सरकार के फैसले का विरोध

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम ने कहा, कांग्रेस बीजेपी के इस कदम की निंदा करती है. आपको लगता है कि आपने ऐसा करके जीत दर्ज की है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है.



calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

अनुच्छेद-370 को हटाने पर वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी का बयान

अनुच्छेद-370 को हटाने पर वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा- राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने की दिशा में यह एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है.



calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

अनुच्छेद 370 की वजह से हम लोग एक मुल्क में रहकर भी अजनबी थे: मौलाना सैफ अब्बास

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

समाजवादी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन का किया विरोध

यदि आप धारा 370 हटाना चाहते हैं तो फिर आपने राज्यों का उन्मूलन क्यों किया आपने इसे यूटी क्यों बना दिया दुनिया भर का इतिहास गवाह है कि बलपूर्वक जनता को दबाने का प्रयास हमेश विफल रहा है.



calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

Article 370 पर TDP ने भी दिया सरकार को समर्थन

Article 370  पर तेलुगुदेशम पार्टी ने किया मोदी सरकार के फैसले का समर्थन. 



calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू अनुच्छेद 370 को रद्द करने के केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं. 



calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

गुलाम नबी आजाद ने कहा, शेख अब्‍दुल्‍ला से लेकर मुफ्ती तक वहां के मुख्‍यमंत्री रहे. अब वहां लेफ्टिनेंट गवर्नर होगा. वोट लेने के लिए भारत की संस्‍कृति के साथ खिलवाड़ न कीजिए. इस नए भारत के इतिहास में यह काला धब्‍बा होगा. कश्‍मीरियों की मर्जी के बगैर राज्‍य को तोड़ रहे हैं. जिस कश्‍मीर को खून से सींचा गया, आज उस खून को आपने अपने पांवों तले रौंद दिया है.

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

गुलाम नबी आजाद ने कहा, कानून से इंटीग्रेशन नहीं होता, यह दिल से होता है. जम्‍मू-कश्‍मीर की शुरुआत प्रधानमंत्री से हुई थी. हमने वहां चीफ मिनिस्‍टर बनाया, अब आपने जम्‍मू-कश्‍मीर को लेफ्टिनेंट गवर्नर के हवाले कर दिया. कश्‍मीर दुनिया में अपनी खुबसूरती के लिए जाना जाता है. आपने एक राज्‍य के इतिहास को मसल दिया है.

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

आजाद ने कहा, आज जिस तरह से यह फैसला लिया गया. फैसले लेते समय यह भी नहीं सोचा गया कि वहां अस्‍पताल में समुचित व्‍यवस्‍था है या नहीं, राशन पानी की सुविधा है या नहीं. जिस बात का डर था, वहीं हुआ. 57 पन्‍नों का यह बिल लाया गया है और आनन-फानन में पास कराने की कोशिश की जा रही है. आज भारत के नक्‍शे से एक स्‍टेट खत्‍म हो गया है.

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

गुलाम नबी आजाद ने कहा, मैंने सोचा भी नहीं था कि इस तरह का फैसला सरकार लेने जा रही है. मुझे लगा था कि आरक्षण विधेयक को लेकर सरकार कोई निर्णय लेगी. मैं तो यह सोचकर समर्थन करने के लिए आया था. पिछले एक हफ्ते से पूरा राज्‍य परेशान था. मैं खुद रात को ढाई बजे सोया. कई फोन आ रहे थे, तमाम अफवाहें फैल रही थीं. कोई परिसीमन की बात कर रहा था तो कोई कह रहा था कि धारा 370 खत्‍म होगा तो कोई 35ए के बारे में तरह-तरह की बात कर रहा था. 

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

एनएसए अजित डोवाल कल मंगलवार को जम्‍मू-कश्‍मीर जाएंगे. 

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर फैसले पर जनता दल यूनाइटेड नेता श्याम रजक का बयान- आज संविधान की हत्या की गई है. आज देश के लिए कालादिन है. हम धारा 370 हटाने का विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगेण्‍ इसके विरोध में हम किसी भी हद तक जा सकते हैं.

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी की पार्टी ने मोदी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है 

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

मोदी सरकार के फैसले के बाद राज्‍यसभा में ओम-ओम के जयकारे लग रहे हैं. 

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

बीजेपी महासचिव राममाधव ने कहा है कि देश की 70 साल पुरानी मांग पूरी हो गई है 

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

अन्‍नाद्रमुक, वाईएसआर कांग्रेस और बीजू जनता दल ने केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया है. 

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

एयरफोर्स के विमान से 8 हजार और सुरक्षाबल जम्‍मू-कश्‍मीर भेजे गए. 

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

सरसंघचालक मोहन भागवत ने धारा 370 पर मोदी सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार के इस कदम का संघ स्वागत करता है.

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

पीडीपी के राज्‍यसभा सांसदों नजीर अहमद लवे और एमएम फैयाज़ ने अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाए जाने की घोषणा के बाद संसद परिसर में कपड़े फाड़कर विरोध प्रदर्शन किया. दोनों सांसदों ने संविधान को फाड़ने की कोशिश की, जिस पर उन्‍हें सदन से बाहर जाने को कह दिया गया. एमएम फैयाज ने भी विरोध में अपना कुर्ता फाड़ दिया.



calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

मोदी सरकार के फैसले का पीडीपी के सांसदों ने कपड़े फाड़कर विरोध किया

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

राज्‍यसभा में गुलाम नबी आजाद बोल रहे हैं. केंद्र सरकार के फैसले का वे तीव्र विरोध कर रहे हैं. 

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर में अब दिल्‍ली की तरह विधानसभा होगी, लेकिन यह केंद्र शासित प्रदेश होगा. वहीं लद्दाख चंडीगढ़ की तरह केंद्र शासित प्रदेश होगा. 



calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

राज्‍यसभा में बुलाए गए मार्शल, कार्यवाही स्‍थगित

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

लद्दाख को जम्‍मू-कश्‍मीर से अलग किया गया. प्रस्‍ताव मंजूर होने पर लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश होगा. जम्‍मू-कश्‍मीर भी केंद्र शासित प्रदेश होगा. 

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के प्रस्‍ताव के बाद विपक्षी दल राज्यसभा में जमकर हंगामा कर रहे हैं.



calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

राज्‍यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मैं विपक्ष के नेता, पूरे विपक्ष और कश्मीर मुद्दे पर सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा सभी चर्चाओं के लिए तैयार हूं. मैं सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हूं.



calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने कहा, भारत के संविधान के अनुच्‍छेद 370 के कुछ खंड हटाए जाएंगे. यह तभी होगा, जब राष्‍ट्रपति उस अनुशंसा पर हस्‍ताक्षर कर देंगे. 

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने कहा, गुलाम नबी आजाद की चिंताओं पर चर्चा की जाएगी. चार मुद्दों पर बारी-बारी से चर्चा की जाएगी 

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

राज्‍यसभा में अमित शाह के बयान से पहले विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. गुलाम नबी आजाद ने कहा- आज जम्‍मू-कश्‍मीर में तीन-तीन पूर्व सीएम हाउस एरेस्‍ट हैं. राज्‍य में ये क्‍या हो रहा है. 

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर: गर्मी की छुट्टियों के बाद लेह में आज स्कूल सामान्य रूप से फिर से खुल गए, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी कक्षाएं फिर से शुरू हुईं.



calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता गृह सचिव के साथ संसद भवन में मौजूद हैं. 

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे, आर्मी चीफ का जैसलमेर दौरा रद्द होने की खबर 

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

कैबिनेट की बैठक के बाद कोई मीडिया ब्रीफिंग नहीं होगी. सीधे अमित शाह संसद में बयान देंगे. 

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

डीएमके सांसद टीआर बालू, सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता एनके प्रेमचंद्रन और सीपीआई (एम) नेता एएम आरिफ ने कश्मीर मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. 



calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंच गए हैं. वह राज्यसभा में सुबह 11 बजे और लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे बोलेंगे.



calenderIcon 10:27 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में सुबह 11 बजे और लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे जम्‍मू-कश्‍मीर पर लिए गए फैसले के बारे में जानकारी देंगे



calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

जम्मू के विक्रम चौक पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था काफी कड़ी कर दी गई है. आप भी देखें VIDEO



calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त होने के बाद 7 लोक कल्याण मार्ग से निकल गए हैं. 



calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस दिया. उन्‍होंने राज्‍यसभा का बिजनेस स्थगित करने और कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की मांग की



calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

संसद में कांग्रेस के सभी सांसदों की बैठक थोड़ी ही देर में होगी, जिसमें कश्‍मीर पर सरकार के भावी फैसले को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. 

calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

कैबिनेट की बैठक खत्‍म हो गई है. अमित शाह संसद में बयान देंगे. वे पहले लोकसभा और फिर राज्‍यसभा में बोलेंगे. 

calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह जम्‍मू-कश्‍मीर मसले पर पहले लोकसभा और फिर राज्‍यसभा में बयान दे सकते हैं.

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

केंद्र सरकार ने सभी राज्‍यों को बड़ी एडवाइजरी जारी करते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है. 

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

राज्यसभा के सभापति ने कुछ जरूरी विधायी कार्य को छोड़कर सभी प्रस्‍तावित कार्यों को स्‍थगित कर दिया गया है. आज राज्‍यसभा में पूरे दिन कश्‍मीर पर चर्चा की जाएगी. 



calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है, वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के सांसद बिनॉय विश्वम ने राज्यसभा में आज नियम 267 के तहत नोटिस दिया है. 



calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के चैंबर में सोमवार सुबह 10 बजे विरोधी दलों के नेता बैठक कर जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर रणनीति तय करेंगे. 



calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

वीडियो में देखें जम्‍मू-कश्‍मीर में एहतियात के तौर पर सुरक्षाबल क्‍या उपाय कर रहे हैं. 



calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

दिल्ली: पीडीपी के राज्यसभा सांसद नजीर अहमद और मीर मोहम्मद फैयाज ने कश्मीर में हालात के विरोध में संसद में प्रवेश करने से पहले काली पट्टी बांधी. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के राज्यसभा सांसद, नजीर अहमद लावे ने कश्मीर मुद्दे पर सदन में शून्यकाल नोटिस दिया है.



calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में पीएम के अलावा अमित शाह, एनएसए अजित डोवाल, राजनाथ सिंह आदि मौजूद हैं. 

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

राज्‍यसभा में कांग्रेस के सांसद गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, अंबिका सोनी और भुवनेश्वर कलिता ने कश्मीर मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. 



calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर पर कयासबाजी के बीच शेयर बाजार भी सहम गया है. सोमवार को बाजार खुलते ही 440.15 अंक लुढ़क गया. 



calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

कश्मीर को लेकर सरकार के सामने 4 विकल्प है जिसपर मुहर लगने की संभावना है
1. 35A को समाप्त करना
2. कश्मीर और लद्दाख को यूनियन टेरिटरी घोषित करना व जम्मू को पूर्ण राज्य
3. नए परिसीमन के जरिये आबादी के हिसाब से जम्मू छेत्र को ज्यादा सीटें देना.
4. 35A और 370 दोनो को खत्म करना.

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री आवास पहुंचे

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, के. सुरेश और मनीष तिवारी ने कश्मीर मुद्दे को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.



calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह, NSA अमित शाह और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंच गए हैं. होम सेक्रेटरी राजीव गौबा भी 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे.

calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजित डोवाल की पीएम आवास पर बैठक चल रही है. 

calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज सुबह 9.30 बजे, 7 लोक कल्याण मार्ग में होगी.



calenderIcon 08:54 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर: लद्दाख क्षेत्र में जनजीवन सामान्‍य है. गर्मी की छुट्टियों के बाद वहां आज स्‍कूल-कॉलेज भी खेलेंगे. कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य रूप से कक्षाएं लगेंगी. यहां धारा 144 लागू नहीं है. 



calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर के कठुआ के उपायुक्‍त राघव लंगर ने कहा, कठुआ में 5 अगस्त से स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.



calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

जम्मू विवि के प्रवक्ता विनय तुषु ने बताया, विश्वविद्यालय 5 अगस्त 2019 को बंद रहेगा. 5 अगस्त, 2019 को होने वाली स्नातक और स्नातकोत्तर की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. ताजा तारीखों को बाद में अधिसूचित किया जाएगा.



calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर: उधमपुर में 5 अगस्त से अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे; 5-6 अगस्त को डोडा में बंद रहेगा.



calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर के रियासी के उपायुक्‍त इंदु कंवल चिब का कहना है कि जिले में धारा 144 लगाई गई है, सभी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों की निजी और सरकारी दोनों तरह की कक्षाओं को अगले आदेश तक 5 अगस्त तक निलंबित रखा जाएगा. 



calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री आवास पहुंच गए हैं. इससे पहले रविशंकर प्रसाद से भी उनकी मुलाकात हुई. सुबह 9:30 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक होने वाली है. 

calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान का कहना है कि जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.



calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर में रविवार मध्यरात्रि से धारा 144 सीआरपीसी लागू करने के मद्देनजर श्रीनगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 



calenderIcon 07:56 (IST)
shareIcon

आज सुबह 9:30 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक होगी. बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर होगी. माना जा रहा है कि इस दौरान कश्‍मीर को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है.