logo-image

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के एक गांव में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने यह जानकारी दी

Updated on: 09 Nov 2018, 02:58 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के एक गांव में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने यह जानकारी दी. सुरक्षा बलों द्वारा त्राल इलाके के घेरने व तलाशी अभियान शुरू करने के दौरान आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी करने पर शुरू हुई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) दरगानाई गुंड गांव में मुठभेड़ में शामिल हैं. अधिकारियों ने क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है.

और पढ़ें :जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में स्थानीय नागरिक की मौत

बता दे कि जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. सुरक्षा बल लगातार आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकामयाब करने में लगे हुए हैं. 4 नवंबर को शोपिया में  सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया था.