logo-image

ISRO ने कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-6A को किया लॉन्च, भारतीय सेना को मिलेगी मजबूती

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संसथान (इसरो) ने आज कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-6ए को लॉन्च कर दिया गया है।

Updated on: 29 Mar 2018, 07:59 PM

नई दिल्ली:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संसथान (इसरो) ने आज कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-6ए को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया है। इस मोबाइल कम्युनिकेशन सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से शाम चार बजकर 49 मिनट पर लॉन्च किया गया।

इसके साथ ही श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से प्रस्तावित जीएसएलवी- एफ 08 को भी लॉन्च कर दिया गया है।

और पढ़ें: CBSE पेपर लीक: कांग्रेस ने की जांच की मांग, कहा- बर्खास्त किए जाएं शिक्षा मंत्री और CBSE चीफ

जीसैट-6ए संचार सैटलाइट 415.6 टन वजनी व 49.1 मीटर लम्बा है जो कि संचार से जुड़ी सर्विस प्रदान करने में मदद करता है। इसरो का यह उपग्रह भारतीय सेना को मजबूती प्रदान करने में भी मददगार होगा। 

अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, दस साल के जीवन काल वाले इस उपग्रह को भारतीय रॉकेट जियोसिनक्रोनस उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी-एफ08) द्वारा कक्षा में स्थापित किया जाएगा। इसरो ने कहा कि जीसैट-6 की तरह ही जीसैट-6ए है।

यह उपग्रह विकसित प्रौद्योगिकियों के प्रदर्शन के लिए एक मंच प्रदान करेगा, जिसमें 6एम एस-बैंड अनफ्लेरेबल एटीना, हैंडहेल्ड ग्राउंड टर्मिनल व नेटवर्क प्रबंधन प्रौद्योगिकी शामिल हैं।

यह उपग्रह आधारित मोबाइल संचार अनुप्रयोगों में उपयोगी हैं।

और पढ़ें: CBSE पेपर लीक पर पीएम नाराज, जावड़ेकर ने कहा-नहीं बख्शे जाएंगे दोषी