logo-image

विवादित ट्वीट को लेकर 'न्यू इंडिया' में बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें

अब उस मामले में मुंबई के एक वकील अटल बिहारी दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Updated on: 24 Jun 2019, 11:11 AM

नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून के दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था जिस पर काफी विवाद हुआ था. अब उस मामले में मुंबई के एक वकील अटल बिहारी दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वकील अटल दुबे ने सुरक्षाकर्मियों से भी कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ धारा 505(2) के तहत मामला दर्ज कराने को कहा है. वकील का आरोप है कि राहुल गांधी भारतीय सेना की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- आज संसद में अमित शाह पेश करेंगे जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधित बिल, जानें क्या है ये विधेयक

दरअसल 21 जून को राहुल गांधी ने सेना के जवानों और कुत्तों के जरिए योग करते हुए तस्वीरें ट्वीट की हैं. इस पर बीजेपी पार्टी हमलावर रही थी. राहुल गांधी के ट्वीट में दो फोटो हैं. दोनों ही फोटो में कुत्ते और सेना के जवान एक साथ योग कर रहे हैं. फोटो में दिख रहे कुत्ते सेना के ही हैं और 2 आर्मी डॉग यूनिट के हैं. राहुल ने इन तस्वीरों को ट्वीट करते हुए कैप्शन में ' ये है न्यू इंडिया' लिखा है. वकील का आरोप है कि राहुल गांधी हमारी सेना के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का अनादर करने के इरादे से सार्वजनिक शरारत कर रहे हैं.