logo-image

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: ITBP के जवानों ने -25 डिग्री में 18000 फीट पर किया योग

इस कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लद्धाख इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के जवानों ने भी लद्धाख़ में -25 डिग्री सेल्सियस तापमान के में 18000 फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास किया।

Updated on: 21 Jun 2017, 11:54 AM

नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश-विदेश के तमाम लोगों के साथ ही आर्मी के जवानों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लद्धाख इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के जवानों ने भी लद्धाख़ में -25 डिग्री सेल्सियस तापमान के में 18000 फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास किया।

इसके अलावा आईटीबीपी जवानों ने छत्तीसगढ़ के राजनानंदगांव और केशकाल जिलों में योगाभ्यास किया। इसके अलावा भारतीय नेवी के जवानों ने आईएनएस ज्योति और आईएनएस शिवलिक पर योगाभ्यास किया।

दूसरी ओर बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों ने भी बारिश के दौरान ही योगाभ्यास किया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, रामदेव ने किया योग

वहीं, जम्मू फ्रंटियर के बीएसएफ आईजी राम अवतार ने कहा, 'इस तरह की परिस्थितियों के बीच योग सुरक्षाबलों को और अधिक ताकत और मज़बूती प्रदान करता है।'

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में अंबेडर मैदान में 5000 लोगों के साथ योग किया। इस मौके पर लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

वहीं अहमदाबाद में योग गुरु रामदेव और अमित शाह योग कार्यक्रम में मौजूद थे।

मनोरंजन: 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने की शाहरुख खान की तारीफ

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें