logo-image

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: कांग्रेस और किसान का प्रदर्शन, शवासन से सरकार का विरोध

दिल्ली में कांग्रेस ने शवासन कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया तो दिल्ली में ही किसान घाट पर किसानों ने भी शवासन किया और सरकार की नीतियों का विरोध किया।

Updated on: 21 Jun 2017, 11:54 AM

नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कांग्रेस पार्टी और किसान संघ ने योग आसन कर सरकार की नीतियों का विरोध प्रदर्शन भी किया।

इस मौके पर जहां दिल्ली में कांग्रेस ने शवासन कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया तो दिल्ली में ही किसान घाट पर किसानों ने भी शवासन किया और सरकार की नीतियों का विरोध किया।

बता दें कि किसान लगातार सरकार से कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के मंदसौर में प्रदर्शन के दौरान 6 किसानों की मौत हो गई थी। जिसके बाद किसानों के प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था।

इसके बाद मामला तब जाकर ठंडा हुआ जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपवास कर प्रदर्शन बंद करने की अपील की और बातचीत के लिए बुलाया था। सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं, तमिलनाडु और पंजाब समेत कई राज्यों के किसान सरकार से कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं।

इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने भी छोटे किसानों के लिए 30,000 करोड़ रुपये की कर्ज माफी का ऐलान भी किया था।

मनोरंजन: फिल्मों के बाद अब इस वेब सीरीज में भी नजर आएंगी रिचा चड्ढा!

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें