logo-image

मिलिए देश की पहली 'ऑल वुमेन क्रू' से, जिन्होंने उड़ाया MI 17 V 5 हेलीकॉप्टर

लेफ्टिनेंट पारुल भारद्वाज एमआई-17 वी 5 हेलिकॉप्टर उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बन गई हैं.

Updated on: 27 May 2019, 11:15 PM

highlights

  • पहली महिला वूमेन क्रू
  • उड़ाया MI 17V5 हेलिकॉप्टर
  •  बैटल इनोक्यूलेशन ट्रेनिंग मिशन के लिए उड़ाया

नई दिल्ली:

फ्लाइट लेफ्टिनेंट पारुल भारद्वाज (कप्तान), फ्लाइंग ऑफीसर अमन निधि (को-पायलट) और फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल (फ्लाइट इंजीनियर) आज देश की पहली ऑल वुमेन क्रू बन गईं जिन्होंने मीडियम हेलिकॉप्टर उड़ाया उन्होंने बैटल इनोक्यूलेशन ट्रेनिंग मिशन के लिए MI-17 V5 हेलिकॉप्टर उड़ाया.

इसी के साथ फ्लाइट लेफ्टिनेंट पारुल भारद्वाज एमआई-17 वी 5 हेलिकॉप्टर उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बन गई हैं. फ्लाइंग ऑफीसर अमन निधि झारखंड की पहली महिला आईएएफ पायलट हैं. फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और भारतीय वायुसेना की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर हैं.