logo-image

भारतीय ट्रेन यात्री अब ले सकेंगे मसाज की सुविधा, देना होगा इतना चार्ज

सुनने में कितना अजीब लगता है ना, लेकिन अब यह संभव होगा रेलवे की एक नई पहले के द्वारा.

Updated on: 10 Jun 2019, 09:35 AM

नई दिल्ली:

आप ट्रेन के सफर में हैं और यात्रा खत्म होते ही आपको किसी मीटिंग में जाना है या पार्टी के लिए पहुंचना है तो सोचिए ऐसे में आपकी यात्रा की थकावट को दूर करने के लिए आपकी ट्रेन में ही मसाज पार्लर भी हो. सुनने में कितना अजीब लगता है ना, लेकिन अब यह संभव होगा रेलवे की एक नई पहले के द्वारा.

बता दें कि रेलवे की मसाज की यह सुविधा फिलहाल इंदौर से चलने वाली 39 ट्रेनों में उपलब्ध कराई जाएगी. इन ट्रेनों में देहरादून-इंदौर एक्स. (14317), नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्स.(12416) और इंदौर-अमृतसर एक्स.(19325) के अलावा बाकी 36 ट्रेनें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- बहुचर्चित कठुआ रेप-मर्डर केस में आज आएगा फैसला, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त

मसाज सेवा पश्चिम रेलवे के रतलाम डिवीजन ने प्रस्तावित किया है. इससे रेलवे की सालाना 20 लाख रुपयों की आमदनी बढ़ जाएगी जो टिकट आदि से बिक्री के बाद अनुमानित रूप से 90 लाख तक पहुंच जाएगी.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड के मीडिया एवं संचार निदेशक राजेश बाजपेयी ने कहा कि पहली बार इस तरह की पहल हो रही है. उन्होंने बताया कि मसाज सेवा 10-15 दिनों में शुरू हो जाएगी और यह सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी. सिर एवं पैर के मसाज के लिए 100 रुपयों का शुल्क लगेगा.