logo-image

'गरुड़-4' के अभ्यास के लिए भारतीय वायुसेना का दस्ता पहुंचा फ्रांस, ये होगा कार्यक्रम

फ्रांसीसी वायु सेना (French Air Force) के साथ द्विपक्षीय अभ्यास (Bilateral Exercise) भाग लेने के लिए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक दस्ता 'गरुड़-4' के साथ फ्रांस के मोंट-डे-मारसन पहुंचा.

Updated on: 30 Jun 2019, 08:21 AM

highlights

  • भारतीय वायुसेना पहुंची फ्रांस करेगी द्विपक्षीय अभ्यास
  • एयर बेस मोंट-डे-मारसन के बेस कमांडर कर्नल गौडिलेरे ने किया स्वागत
  • भारतीय वायुसेना 1 से 12 जुलाई तक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लेगा

नई दिल्ली:

फ्रांसीसी वायु सेना (French Air Force) के साथ द्विपक्षीय अभ्यास (Bilateral Exercise) भाग लेने के लिए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक दस्ता 'गरुड़-4' के साथ फ्रांस के मोंट-डे-मारसन पहुंचा. एयर बेस मोंट-डे-मारसन के बेस कमांडर कर्नल गौडिलेरे ने भारतीय वायुसेना के दस्ते का स्वागत किया.

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का दल 1 से 12 जुलाई तक फ्रांसीसी वायुसेना के साथ एक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लेगा. यह एक्सरसाइज गरुड़ का छठा संस्करण है, जो आखिरी बार जून 2014 में वायुसेना स्टेशन जोधपुर में आयोजित किया गया था.

इसे भी पढ़े:गो तस्करी को लेकर पुलिस की दायर चार्जशीट में नहीं था पहलू खान का नाम: अशोक गहलोत

चार एसयू-30 एमकेआई (SU-30 MKI), आईएल-78 (IL-78) उड़ान भरने वाले विमान के साथ कुल 120 वायु-योद्धा अभ्यास में भाग लेंगे.