logo-image

हिंदू लड़कियों के अपहरण पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया, पाकिस्तान उच्चायोग को जताया विरोध

पाकिस्तान में दो नाबालिग हिंदू लड़कियों के अपहरण की घटनाओं पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. सूत्रों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों को तलब कर कड़ा विरोध जताया.

Updated on: 18 Jan 2020, 10:53 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में दो नाबालिग हिंदू लड़कियों के अपहरण की घटनाओं पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. सूत्रों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों को तलब कर कड़ा विरोध जताया.

जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की 2 नाबालिग लड़कियों शांति मेघवाड़ और सरमी मेघवाड़ का 3 दिन पहले 14 जनवरी को सिंध प्रांत के एक गांव से अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद से इनका कोई सुराग नहीं मिला है. ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार का यह पहला मामला है. महीने की शुरुआत में पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ द्वारा हुई हिंसा की घटना हुई थी जिस पर भारत की ओर से चिंता जताई गई थी.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि ये घटना सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल पर हुई बर्बर और अभद्र घटना है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने भी ऐतिहासिक गुरुद्वारे में हुई तोड़फोड़ की घटना पर चिंता जाहिर की थी. पिछले साल पाकिस्तान में सिंधी हिंदू लड़की नम्रता चंदानी की हत्या कर दी गई थी. नम्रता चंदानी पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना में एक मेडिकल कॉलेज में छात्रा थी.