logo-image

भारत तेजी से विकसित हो रहा है, निहित स्वार्थो के चलते फैल रही है अशांति, बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra modi) ने मंगलवार को कहा कि भारत तेजी से विकास कर रहा है और जो चीजें असंभव लगती थीं अब वास्तविकता में बदल रही हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि लेकिन निहित स्वार्थों वाले लोग देश को गुमराह कर अशांति फैलाना चाहते हैं.

Updated on: 14 Jan 2020, 09:30 PM

चेन्नई:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra modi) ने मंगलवार को कहा कि भारत तेजी से विकास कर रहा है और जो चीजें असंभव लगती थीं अब वास्तविकता में बदल रही हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि लेकिन निहित स्वार्थों वाले लोग देश को गुमराह कर अशांति फैलाना चाहते हैं. एक तमिल पत्रिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम को वीडियो के जरिए संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के फैसलों ने भारत के आर्थिक और सामाजिक एकीकरण में मदद की है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों और तीन तलाक की प्रथा को समाप्त करना किया गया. जीएसटी लागू करना समेत कई और उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आज, भारत तेजी से विकास कर रहा है और जो चीजें असंभव लगती थीं आज सच्चाई में बदल रही हैं.’

उन्होंने कहा कि लेकिन... निहित स्वार्थों वाले समूह इन बदलावों को पचा नहीं पा रहे हैं. वे जनता को दिग्भ्रमित और भ्रमित करने तथा अशांति फैलाने का अपना सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में ‘तुगलक’ जैसी पत्रिकाओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वे जनता को जागरुक रखें, बिलकुल वैसे ही जैसे पत्रिका के संस्थापक संपादक सीएचओ. रामासामी ने किया.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली विधानसभा चुनावः AAP ने जारी की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट, नई दिल्ली से लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल

वहीं राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा,  'कमरतोड़ महंगाई, जानलेवा बेरोजगारी और गिरती जीडीपी ने 'आर्थिक आपातकाल' की स्थिति बना दी है. सब्ज़ी, दाल, खाने का तेल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थों की महंगाई ने ग़रीब के मुंह का निवाला छीन लिया है.’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘मोदी जी ने देशवासियों के घरेलू बजट के टुकड़े-टुकड़े कर दिये हैं.'