logo-image

एफ-21 लड़ाकू विमान पर सिर्फ और सिर्फ भारत का होगा अधिकार, कंपनी ने ऑफर की खास डील

अमेरिकी विमान कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने कहा है कि अगर भारत की ओर से 114 लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए उसे नए एफ-21 लड़ाकू विमानों का ऑर्डर मिलता है, तो दूसरे देशों को इनकी बिक्री नहीं की जाएगी

Updated on: 14 May 2019, 08:46 AM

highlights

  • 18 अरब डॉलर की कीमत के 114 लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए शुरुआती निविदा जारी.
  • अन्य कंपनियों को प्रतिस्पर्धा से हटाने के लिए लॉकहीड मार्टिन ने की खास पेशकश.
  • टाटा ग्रुप के साथ एफ-21 अत्याधुनिक निर्माण केंद्र की स्थापना करेगी कंपनी.

नई दिल्ली.:

अमेरिकी विमान कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने कहा है कि अगर भारत की ओर से 114 लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए उसे नए एफ-21 लड़ाकू विमानों का ऑर्डर मिलता है, तो दूसरे देशों को इनकी बिक्री नहीं की जाएगी. लॉकहीड ने फरवरी में बेंगलुरु में ऐरो इंडिया शो के दौरान एफ-21 का प्रदर्शन किया था. यह भारतीय वायु सेना की भौगोलिक औऱ सामरिक लिहाज से खास जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2019: भारत वर्ल्ड कप का इसलिए प्रबल दावेदार नहीं, जोंटी रोड्स ने बताए ये कारण

60 से अधिक वायु सेना स्टेशनों के लिए उपयुक्त
लॉकहीड मार्टिन के लिए रणनीतिक एवं कारोबार विकास के उपाध्यक्ष विवेक लाल ने कहा कि अगर एफ-21 का अनुबंध मिला, तो भारत कंपनी के वैश्विक लड़ाकू विमानों के तंत्र का हिस्सा होगा जो 165 अरब डॉलर का बाजार है. लाल ने कहा कि नए लड़ाकू विमान को भारत में वायु सेना के 60 से ज्यादा स्टेशनों से काम करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है. इसके महत्वपूर्ण पहलुओं में सुपीरियर इंजन मैट्रिक्स, इलेक्ट्रॉनिक युद्धक क्षमता और हथियार ढोने की क्षमता शामिल है.

यह भी पढ़ेंः Rahul Gandhi Exclusive : राफेल पर 15 मिनट डिबेट कर लें मुझसे तो मोदी को किताब लानी पड़ेगी, बोले राहुल गांधी

किसी और को नहीं बेचा जाएगा एफ-21
उन्होंने कहा, 'हम इस प्लैटफॉर्म और संरचना (कॉन्फ़िगरेशन) को दुनिया में किसी और देश को नहीं बेचेंगे. लॉकहीड मार्टिन की तरफ से यह महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता है और यह भारत की महत्ता तथा उसकी अनूठी जरूरतों को रेखांकित करता है.'

यह भी पढ़ेंः F-16 मार गिराने वाले पायलट अभिनंदन को मिली नई पोस्टिंग, जानें कहां भेजा गया

18 अरब डॉलर कीमत के 114 लड़ाकू विमान खरीदेगी भारतीय वायुसेना
गौरतलब है कि पिछले महीने वायु सेना ने 18 अरब डॉलर की कीमत के 114 लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए शुरुआती निविदा जारी की थी. इसे हालिया वर्षों में सेना की सबसे बड़ी खरीद के तौर पर देखा जा रहा है. सौदे के शीर्ष दावेदारों में लॉकहीड का एफ-21, बोइंग का एफ/ए-18, दसॉ एविएशन का राफेल, यूरोफाइटर टायफून, रूसी लड़ाकू विमान मिग-35 और स्वीडिश कंपनी का ग्रिपेन शामिल है.

यह भी पढ़ेंः Manabadi AP SSC results 2019: BSEAP- आंध्र प्रदेश बोर्ड आज घोषित करेगा 10वीं के रिजल्ट

टाटा समूह होगा ऑफसेट पार्टनर
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंडियन एयर फोर्स बालाकोट स्ट्राइक और क्षेत्र में उभरती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर बड़े सौदे को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रही है. लाल ने कहा कि अगर लॉकहीड को कॉन्ट्रैक्ट मिला तो वह टाटा ग्रुप के साथ एफ-21 अत्याधुनिक निर्माण केंद्र की स्थापना करेगी. इससे भारत को देश के रक्षा निर्माण के सर्वांगीण विकास तंत्र को तैयार करने में भी मदद मिलेगी.