logo-image

लेह में सीमा पर भारत और चीनी सेना के बीच तनातनी

जम्मू कश्मीर के लेह में चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी और भारत के itbp जवानों के बीच लेह के डेमचोक इलाके में तनाव की खबरे हैं

Updated on: 03 Nov 2016, 06:18 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के लेह में चीन की पीपल्स लिबरेशन और्मी और भारत के itbp जवानों के बीच लेह के डेमचोक इलाके में तनाव की खबरे हैं। सूत्रों के मुताबिक लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल यानि की LAC पर दोनों देशों के जवानों के बीच तनातनी हुई है।

सूत्रों के मुताबिक बुधवार की दोपहर पीएलए के जवान एलएसी पर भारतीय सीमा के करीब पहुंच गए और itbp के कहने के बावजूद वहां से वापस जाने से इनकार कर दिया। सरकारी सूत्रों के मुताबिक चीनी सेना बुधवार की दोपहर को सीमा के काफी करीब आ गई थी और देर रात तक वो वहीं बने रहे। रात को वापस लौटने के बाद चीनी सेना सुबह फिर एलएसी के काफी करीब पहुंच गई थी।

खबरों के मुताबिक इस क्षेत्र में भारत की कुछ असैन्य परियोजना से चीन को आपत्ति है और इसी वजह से दोनों देशों के सेनाओं में तनातनी हुई।दोनों देशों के बीच सीमा मुद्दे पर काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। इससे पहले दिवाली पर चीन से सटे माणा बॉर्डर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ITBP के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।