logo-image

DELHI-NCR में सुबह बूंदाबांदी, भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार

बूंदाबांदी से तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ा, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ

Updated on: 02 Mar 2019, 11:56 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शनिवार को हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दिन में भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है. बूंदाबांदी से तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ा. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "दिन में ओलावृष्टि के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है."

ये भी पढ़ें - LOK SABHA ELECTION 2019 : आइए जानते हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के बारे में

सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 98 फीसदी दर्ज हुआ. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.