logo-image

जम्मू में IIM को लेकर ट्विटर पर भिड़े प्रकाश जावड़ेकर और उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में IIM खोले जाने के मसले पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आमने-सामने आ चुके हैं।

Updated on: 14 Oct 2016, 02:03 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में IIM खोले जाने के मसले पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आमने-सामने आ चुके हैं। केंद्र सरकार ने जम्मू में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) खोलने का फैसला किया है।

केंद्र सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि, ''जम्मू को आईआईटी और आईआईएम भी मिला है। वे सभी आवाजें कहां हैं, जो जम्मू और कश्मीर के संतुलित विकास के लिए उठती थीं।''

जिस पर शिक्षा मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। जावड़ेकर ने उमर अब्दुल्ला को ट्वीट किया और कहा, 'बेहतर होगा कि शिक्षा पर राजनीति नहीं हो। आप जानते हैं कि आईआईएम का ऑफ कैंपस कश्मीर में भी खुलेगा।