logo-image

IFS अधिकारी विवेक कुमार को नियुक्त किया गया PM नरेंद्र मोदी का निजी सचिव

भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी विवेक कुमार को शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया. विवेक कुमार पीएम मोदी के निजी सचिव की भूमिका अब निभाएंगे. एक आधिकारिक आदेश में इसकी सूचना दी गयी है.

Updated on: 19 Jul 2019, 04:40 PM

नई दिल्ली:

भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी विवेक कुमार को शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया. विवेक कुमार पीएम मोदी के निजी सचिव की भूमिका अब निभाएंगे. एक आधिकारिक आदेश में इसकी सूचना दी गयी है.

प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दी. कुमार अभी प्रधानमंत्री कार्यालय में निदेशक के पद कार्यरत हैं.

इसे भी पढ़ें:राज्यपाल ने CM कुमारस्वामी को लिखी चिट्ठी, कहा- 6 बजे से पहले साबित करें बहुमत

आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि कुमार जिस दिन से कार्य भार संभालेंगे, उस दिन से उनकी नियुक्ति प्रभावी होगी. कुमार इस पद पर प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक अथवा अगले आदेश तक (जो भी पहले होगा) बने रहेंगे.