logo-image

बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- वेलकम होम, पढ़ें किसने क्या कहा

वायुसेना के बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की शुक्रवार रात वतन वापसी हुई.

Updated on: 01 Mar 2019, 11:23 PM

नई दिल्ली:

वायुसेना के बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की शुक्रवार रात वतन वापसी हुई. लम्बे इंतज़ार के बाद बहादुर विंग कमांडर का अटारी बॉर्डर पर लोगों ने भारत माता की जय के नारों के साथ उनका स्वागत किया. विंग कमांडर के स्वदेश लौटने पर पूरे देश में ख़ुशी की लहार है. आम से लेकर खास लोगों ने विंग कमांडर की वतन वापसी पर ख़ुशी जताई. पीएम नरेंद्र, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई राजनेताओं ने अभिनंदन के अभिनदं पर ख़ुशी जताई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंग कमांडर की वतन वापसी पर खुशी जताई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'वेलकम होम, पूरे देश को आपकी बहादुरी पर गर्व है. हमारे सशस्त्र बल 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं. वन्दे मातरम.'


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विंग कमांडर के वतन वापसी पर ट्वीट किया. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा, 'वेलकम होम विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान. भारत को आपके साहस और कर्तव्य की भावना पर गर्व है. आपको और हमारी पूरी वायु सेना को भविष्य में हर सफलता की कामना.'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'विंग कमांडर अभिनंदन, आपकी गरिमा, शौर्य और वीरता ने हम सभी को गौरवान्वित किया. आपका स्वागत है और बहुत प्यार'

केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने लिखा, भारतीय धरती के बेटे की सुरक्षित घर वापसी के लिए आभारी हूँ जिसने पूरे देश को अपने साहस के साथ गौरवान्वित किया है!

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह: 'घर में आपका स्वागत है! पूरे राष्ट्र को विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्व है.'

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण: 'प्राउड ऑफ़ यू विंग कमांडर अभिनन्दन पूरा देश आपकी वीरता और कृतज्ञता की सराहना करता है. मुश्किलों के सामने आपने अपने को शांत रखा. आप हमारे युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं. सलाम...वन्दे मातरम.'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लिखा, 'प्रिय विंग कमांडर अभिनंदन, पूरे देश को आपके साहस और पराक्रम पर गर्व है. भारत आपके लिए खुश है.
आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'

जनरल वीके सिंह: 'वेलकम बैक सोल्जर. आपने हम सब को गौरवान्वित किया है. मैं आपके साहस, जज्बे और दृढ़ता को सलाम करता हूं.'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, वेलकम होम अभिनंदन वर्धमान.. वेलकम होम स्वीट होम 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लिखा, 'हीरो वापस आ गया. यह आभारी राष्ट्र विंग कमांडर अभिनंदन को सलाम करता है। आप हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं.'

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर लिखा, 'विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर भारत की खुशी अभूतपूर्व है. मैं विंग कमांडर अभिनंदन के साहस को सलाम करता हूं.'

बता दें कि पाकिस्तान ने उस समय अपने कब्जे में ले लिया था, जब उनका मिग-21 लड़ाकू विमान पाकिस्तानी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. नीली कोट, ग्रे पैंट और सफेद शर्ट पहने अभिनंदन की अगवानी सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने शून्य रेखा पर की. शून्य रेखा भारत-पाकिस्तान की जमीनी सीमा का प्रतीक है. पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में बुधवार को अभिनंदन को पकड़े जाने के बाद नई दिल्ली ने जोरदार मांग उठाई कि पायलट को तत्काल और सुरक्षित तरीके से भारत को सौंपा जाए.