logo-image

एचएस फुल्का पर झूठे आरोप लगाने के मामले में 6 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

एचएस फुल्का ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर पर झूठा और अपमानजनक बयानबाजी का आरोप लगाते हुए मानहानि का केस किया है।

Updated on: 16 Dec 2017, 08:32 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के नेता और 1984 सिख दंगा पीड़ित के वकील एचएस फुल्का ने शनिवार को पटियाला कोर्ट में अपना बयान दर्ज़ करवाया है।

बता दें कि एचएस फुल्का ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर पर झूठा और अपमानजनक बयानबाजी का आरोप लगाते हुए मानहानि का केस किया है।

2006 में दर्ज़ कराए गए अपने बयान के मुताबिक फुल्का ने टाइटलर पर इल्ज़ाम लगाया था, 'टाइटलर ने 2004 में टीवी डिबेट के दौरान उनके ख़िलाफ़ झूठा और अपमानजनक आरोप लगाया, जिससे समाज में उनके सम्मान को ठेस पहुंचा।'

शुरुआत में टाइटलर के ख़िलाफ़ पंजाब के लुधियाना कोर्ट में शिकायत दर्ज़ कराई गई थी।

इस मामले में अब 6 जनवरी को अगली सुनवाईन होगी और एचएस फुल्का का बयान भी दर्ज़ किया जाएगा।

गुजरात-हिमाचल चुनाव से नतीजे से पहले निशाने पर EVM मशीन, गहलोत बोले- शंका का समाधान जरुरी