logo-image

'कुलभूषण जाधव केस पर ज़रुरत पड़ी तो जाएंगे अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट' गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिखाए तल्ख़ तेवर

राजनाथ ने मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि यदि ज़रूरत पड़ी तो कुलभूषण मामले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में भी उठाएगें।

Updated on: 12 Apr 2017, 12:26 PM

नई दिल्ली:

मुंबई के एक कार्यक्रम में शामिल गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कुलभूषण मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि जाधव को बचाने के लिए हमें जिस हद तक जाने की ज़रूरत होगी हम उस हद तक जाएंगें लेकिन कुलभूषण जाधव को हम बचाएंगे।

राजनाथ ने मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि यदि ज़रूरत पड़ी तो कुलभूषण मामले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में भी उठाएगें।

पाकिस्तान में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा दिए जाने के खिलाफ भारत में संसद से लेकर सड़क तक लगातार आवाज उठ रही है।

जाधव की रिहाई को लेकर सरकार के साथ खड़े हुए विपक्षी दल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मांगी थरूर से मदद

राजनाथ सिंह ने मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि कुलभूषण के पास एक वैध भारतीय पासपोर्ट है, अगर वह एक जासूस होता तो अपने साथ पासपोर्ट क्यूं रखता।

इससे पहले संसद में इस मुद्दे पर कांग्रेस के साथ सभी विपक्षी दल आपसी राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए सरकार के साथ खड़े नजर आए।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुलभूषण जाधव के मसले को उठाया, जिस पर जवाब देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कुलभूषण जाधव भारत का बेटा है और उसकी रिहाई के लिए 'भारत सरकार हर संभव कोशिश करेगी।'

कुलभूषण जाधव की फांसी पर भारत ने पाकिस्तान को दी गंभीर नतीजों की चेतावनी