logo-image

शरजील इमाम जैसे कीड़ों को तुरंत खत्म कर दें गृह मंत्री अमित शाह, शिवसेना का मिला केंद्र को साथ

'सामना' में लिखा गया है, शरजील इमाम 'चिकन नेक' पर कब्जा कर भारत को विभाजित करना चाहता है. ऐसे में उसके हाथ काट कर चिकन नेक हाई-वे पर रख देना चाहिए ताकि लोग उसे देखकर सबक ले सके.

Updated on: 30 Jan 2020, 12:55 PM

मुंबई:

शिवसेना (Shivsena) ने अपने मुख पत्र 'सामना' (Saamna) में JNU के छात्र शरजील इमाम (sharjeel Imam) की देशद्रोह (Sedation) के मामले में बिहार से गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का समर्थन करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को सलाह दी है कि वह 'तत्काल प्रभाव से शरजील इमाम जैसे कीड़ों को खत्म कर दें'. 'सामना' में लिखा गया है, 'शरजील इमाम 'चिकन नेक' पर कब्जा कर भारत को विभाजित करना चाहता है. ऐसे में उसके हाथ काट कर चिकन नेक हाई-वे पर रख देना चाहिए ताकि लोग उसे देखकर सबक ले सके. गृहमंत्री अमित शाह को शरजील जैसे कीड़ों को तुरंत खत्म कर देना चाहिए. हालांकि उन्हें शऱजील के नाम पर हो रही राजनीति में नहीं फंसना चाहिए.'

यह भी पढ़ेंः शाहीन बाग को नहीं बनने देंगे सीरिया, BJP नेता का बयान

CAA विरोध-प्रदर्शनों को धक्का
'सामना' की संपादकीय में कहा गया है कि शरजील इमाम के बयान से देश भर में CAA के खिलाफ चल रहे शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शनों को बड़ा धक्का लगा है. 'सामना' में लिखा गया है, 'नए नागरिकता कानून के विरोध में देश भर में धरना-प्रदर्शन चल रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी इस पूरे आंदोलन के दौरान देश विरोधी एक भी बयान नहीं दिया है.' इसके साथ ही 'सामना' में लिखा गया है कि जेएनयू छात्र का बयान न सिर्फ भड़काऊ है, बल्कि देश विरोधी भी है. शरजील इमाम जैसे लोग बीजेपी को दिल्ली चुनाव से पहले खाद-पानी उपलब्ध करा रहे हैं.'

यह भी पढ़ेंः प्रेमिका ने शरजील इमाम को मिलने के लिए बुलाया और दिल्‍ली पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

गृह युद्ध जैसे हालात बनाने के लिए षड्यंत्र
शिवसेना ने 'सामना' की संपादकीय में दावा किया है कि देश की सामाजिक-धार्मिक एकता लगभग खत्म हो चुकी है. 'जातिगत संघर्ष समेत अव्यवस्था फैलाने से लेकर गृह युद्ध जैसे हालात बनाने के लिए बकायदा षड्यंत्र रचा गया है. यह सारा काम राजनीतिक प्रयोगशाला में किया गया है.' शिक्षित और उच्च आय वर्ग में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक जहर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही शिवसेना ने सरकार से आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं. पार्टी ने लिखा है 'एक शरजील इमाम को तो गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अब और शरजील इमाम पैदा न होने पाएं सरकार को इस तरह की व्य़वस्था करनी होगी.'
शिवसेना ने मुखपत्र 'सामना' में केंद्र सरकार को दिया शरजील इमाम पर अपना समर्थन.
अमित शाह को सलाह दी है कि वह शरजील इमाम जैसे कीड़ों को तुरंत प्रभाव से खत्म करें.
गृह युद्ध जैसे हालात बनाने के लिए बकायदा षड्यंत्र रचा गया है.