नई दिल्ली:
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले में आज शुक्रवार को लंदन की वेस्ट मिंस्टर कोर्ट में बड़ी सुनवाई होगी. बेल मिलेगी या नीरव मोदी जेल में ही रहेगा, इस पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. आज की सुनवाई में यह तय हो जाएगा. सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्त टीम भी लंदन पहुंच गई है. नीरव मोदी के वकील आनंद दुबे कोर्ट पहुंच गए हैं..
United Kingdom: Joint team of Indian agencies Enforcement Directorate (ED) and Central Bureau of Investigation (CBI) arrives for Nirav Modi's bail hearing at Westminster Magistrate Court in London. pic.twitter.com/A4qPNqb7j9
— ANI (@ANI) March 29, 2019
पीएनबी के 13,500 करोड़ रुपये के कर्ज की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी नीरव मोदी को पिछले सप्ताह लंदन में गिरफ्तार किया गया था. सुनवाई से पहले ईडी और सीबीआई की टीम ने वहां अधिकारियों से मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो कोर्ट में भारत आज नए सबूत पेश करेगा.
नीरव मोदी जेल से बाहर निकलते ही सबूत को प्रभावित करेगा और मिटा भी देगा : टोबी कैडमैन
नीरव मोदी भारतीय एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं : टोबी कैडमैन
लंच ब्रेक के बाद फिर सुनवाई शुरू
नीरव मोदी केस में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे टॉबी कैडमैन ने कहा अगर नीरव मोदी को जमानत मिल जाती है तो हम इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे. हालांकि हम उन्हें पुलिस के अंडर रखने का हर मुमकिन प्रयास करेंगें.
Toby Cadman, representing the crown prosecution on behalf of the Indian authorities in London's Westminster Magistrate court, to ANI: In case Nirav Modi gets bail, we will appeal against it in the High Court. We will do everything to keep him in. pic.twitter.com/p8VIvUtG1i
— ANI (@ANI) March 29, 2019
नीरव मोदी को 19 मार्च को लंदन में गिरफ्तार किया गया था. जमानत याचिका रद्द होने पर उनको 29 मार्च तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेजा गया है.
आरोपी कारोबारी ने धोखाधड़ी से पीएनबी से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) के जरिए 13,500 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे.
लंदन में स्थानीय प्राधिकरणों को ये कागजात सौंपे गए हैं, जिससे नीरव मोदी की जमानत याचिका पर होने वाली सुनवाई में मदद मिलेगी.
नीरव मोदी और उनकी सहयोगी कंपनियों की 147 करोड़ की जायदाद से संबंधित दस्तावेज ईडी पेश करेगी. ईडी ने 26 फरवरी को यह जायदाद जब्त की थी.
भारतीय एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो उनकी ओर से पूरी कोशिश रहेगी कि नीरव मोदी को बेल ना मिले.
आज की सुनवाई में सीबीआई और ईडी की टीम नीरव मोदी, उनकी पत्नी एमी मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी तथा अन्य के खिलाफ दर्ज आरोपपत्र की प्रतियों के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज पेश करेगी.
RELATED TAG: Pnb Scam, Cbi, Ed, Nirav Modi, London, Bail Petition,
Live Scores & Results