logo-image

Hamari sansad sammelan : मुख्तार अब्बास बोले- 'जय श्री राम' communalism का प्रतीक कभी नहीं हो सकता

अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक का विश्वास ही नहीं बल्कि पूरे देश का विश्वास जीता है.

Updated on: 21 Jun 2019, 08:13 PM

नई दिल्ली:

न्यूज नेशन के कार्यक्रम Hamari sansad sammelan में अल्पसंख्यक विकास मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने खास बातचीत की. सेशन का नाम था अल्पसंख्यक का विश्वास कैसे जीतेगी मोदी सरकार. अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक का विश्वास ही नहीं बल्कि पूरे देश का विश्वास जीता है. जिसकी वजह से बीजेपी ने दोबारा शानदार जीत दर्ज की. सभी वर्ग के लोग खुश हैं. 

मंत्री को पहले डांट-डपट क्यों नहीं लगाई

कई मंत्री को डांट-डपट लगाई है. इससे पहले पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष ने कभी नहीं डांटे. लेकिन अभी हाल ही में सरकार ने दो मंत्री के बयान देने पर आड़े हाथ लिया. 

जय श्री राम communalism का प्रतीक कभी नहीं हो सकता

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जय श्री राम कभी कम्यूनलिज्म का प्रतीक नहीं हो सकता. जय श्री राम ने तो समाज को एक सूत्र में बांधा है. यही से राम राज की शुरुआत होती है. प्रदेश में अब सांप्रदायिक दंगे नहीं हो रहे हैं. इससे पहले की सरकार के कार्यकाल में ये दंगे देखने को मिलता था. 

अल्पसंख्यक ही नहीं पूरा देश हैं खुश

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश में सभी वर्ग के लोग खुश हैं. मोदी सरकार ने सभी वर्ग के लोगों का विश्वास जीता है. जिसकी वजह से बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है.