logo-image

Hamari Sansad Sammelan में इन महान हस्तियों ने रखे अपने विचार, पढ़ें किसने क्या कहा

17वीं लोकसभा में जीतकर आए सांसद न्यूज नेशन के कार्यक्रम 'हमारी संसद' में भाग लेंगे.

Updated on: 21 Jun 2019, 11:06 PM

नई दिल्ली:

17वीं लोकसभा में जीतकर आए सांसद न्यूज नेशन के कार्यक्रम 'हमारी संसद' में हिस्सा लिया. इसके साथ ही वो भी सांसद यहां पहुंचे जिनके पास बहुत अनुभव है. साथ ही इसमें वह सांसद भी शामिल हुए जो पहली बार सदन में जीत कर आए हैं. Hamari Sansad Sammelan में रघुवंश प्रसाद, शहनवाज हुसैन, सुनीता दुग्गल, तेजस्वी सूर्या, नवनीत कौर राणा, राज कुमार चहर, शंकर लालवाणी, सुब्रत पाठक, रीता बहुगुणा, प्रकाश वर्मा और अशोक यादव ने अपनी राय रखी है. रामपुर में हार का सामना करने वाली जया प्रदा भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और आजम खान के बारे में अपनी बेबाक राय रखी.  इसके अलावा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कैसे वो 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करेंगे. मुख्तार अब्बास नकवी और प्रकाश जावड़ेकर ने भी न्यूज नेशन के खास प्रोग्राम 'हमारी संसद' में सवालों का जवाब दिया. स्मृति ईरानी ने राजनीति से लेकर निजी जीवन के कई बड़ी बातों का जिक्र 'हमारी संसद' कार्यक्रम में दिया. 

 

 

 

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- मेरी इंस्टाग्राम पर आपको रियल स्मृति नजर आती है जो राजनीति से थोड़ी सी अलग है.

calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- मोदी जी की सरकार में कोई संडे नहीं होता है. 

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- ओहदों की कीमत नहीं होती, इंसान की कीमत होती है, रिश्तों की कीमत होती है. 

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- मैं स्वयंसेवक परिवार में जन्मी हूं मेरे नाना जी थी. इसलिए मेरे लिए आरएसएस नया नहीं था. 

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- एकता कपूर ने मेरी जिंदगी बदल दी. उसने मेरे अंदर की तुलसी को पहचाना. 

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- जनता काम पर वोट देती है. लुभावने वादों पर नहीं. कांग्रेस के लोकलुभावने वादों के बावजूद जनता ने पीएम मोदी के कामकाज को देखा और वोट दिया. 

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- मैं अपने शर्तों पर जीती हूं, मैं दोगलापन नहीं कर सकती हूं. 

calenderIcon 21:17 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- मैंने अपने नानी को कंधा दिया, मेरा कार्यकर्ता मेरा परिवार था इसलिए मैंने उन्हें (सुरेंद्र सिंह को) कंधा दिया. 

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- अगर आपके जीवन में आपके ओहदे से बदलाव आ जाए तो ये आपकी उपलब्धि नहीं होगी. 

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- मैंने 55 साल के इतिहास को हरा दिया. 

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने मजाक में कहा- देश के इतिहास में लिखा जाएगा एक भारतीय गृहणी को गुस्सा नहीं दिलाना चाहिए. 

calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- आज आपको अमेठी की स्मृति याद है कल ऐसा आएगा कि स्मृति की स्मृति भी नहीं बचेगी. 

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- मैं अपमान नहीं भूलती, मैं सम्मान नहीं भूलती हूं. 


calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- हिमाकत करनी पड़ेगी सपने देखने के लिए. मैं मुनेरिका में पैदा हुई, 150 रुपए मेरे माता-पिता को कर्ज लेना पड़ा शादी करने के लिए और आज देखिए मैं आपको इंटरव्यू दे रही हूं. ये उसी सपने की बदौलत है. 

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा-मैं बहुत छोटी उम्र से अपने माता-पिता से कहती थी कि मैं कुछ बनूंगी, ये बार बार बोलती थी. इसके लिए मैं थप्पड़ भी खाई थी, क्योंकि वो बोलते थे कि यहां से कोई कुछ नहीं बनता है. 

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा-जीओ तो अपने दम पर जीओ और जो करने वाले हो उसकी भुगतान भी तुम्हें ही करने हैं यह भी याद रखो. 

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा-यौन उत्पीड़न को लेकर प्राइवेट इंडस्ट्री में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे. 

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- जिला न्यायालय में थोड़ा तेजी से ट्रायल चले. जागरूकता प्रोग्राम भी करने की ज्यादा जरूरी है. हेल्पलाइन में कॉल करके न्याय के खिलाफ आवाज उठाए. 

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा-महिलाओं के लिए स्पेशल कोर्ट की व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार से बातचीत चल रही है. 

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

महिला के सुरक्षा पर स्मृति ईरानी ने कहा- सांसद जब भी अपने क्षेत्र में निरीक्षण करने बैठते हैं तो प्रशासन से पॉस्को के तहत हुए मामलो की समीक्षा करें. 

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

बिहार के चमकी बीमारी पर स्मृति ईरानी ने कहा-सदन में इसपर बहस चल रही है इसपर टिप्पणी करना नहीं चाहूंगी पॉलिसी के तहत. जहां तक बिहार की बात है, हम लोग पोषण की स्थिति को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. बच्चों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए भी योजना चलाई गई है. 

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

केंद्रीय कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- हर राज्य में महिलाओं और बच्चों के लिए काम करती है. जो भी मामला सामने आएगा उसपर काम होगा. 

calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- आप चाहे कितने भी बड़े क्यों ना हो, अगर आप जनता के लिए काम नहीं करते हैं तो जनता आपको सीधा नीचे पटक देती है. लोकतंत्र की यही खूबसूरती है. 

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा-मुझे बुरा नहीं लगा कि प्रियंका ने मुझे पहचाना नहीं. बड़े लोग कभी-कभी नहीं पहचानते हैं. इसलिए मैंने उन्हें अपना परिचय दिया. 


calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- साइकिल, हाथी और कांग्रेस का याराना अपने लिए था, जनता के लिए नहीं. 

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- 30 लाख से ज्यादा शौचालय बना, डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को गैस सिलेंडर मिला. हमने वहां विकास का काम किया. मैं कल वहां 20 सड़कों का उद्घाटन करने जा रही हूं. सांसद के तौर पर अगर हम चाहे तो क्षेत्र के विकास के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं. 


calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- अमेठी में कलेक्टर का ऑफिस तक नहीं था. हमारी सरकार आने के बाद हमने वहां कलेक्टर का ऑफिस बनाया. 

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- राहुल गांधी ने सेना का अपमान किया. 

calenderIcon 20:42 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- अमेठी से स्मृति ईरानी नहीं जीती बल्कि जनता जीती है. लड़ाई स्मृति ईरानी बनाम राहुल गांधी नहीं था, बल्कि जनता बनाम राहुल गांधी था. 

calenderIcon 20:41 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- आज उन्होंने आर्मी का अनादर किया, कल महामहिम का अनादर किया, राहुल गांधी बड़े बाप के बिगड़े बेटे का अच्छा उदाहरण है. 

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- भारत का सर्वोच्च मुखिया जब देश को संबोधित कर रहे थे उस वक्त राहुल गांधी मोबाइल पर थे, ये उनकी सोच का फिर से परिचय देता है. 

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ने कहा- राहुल गांधी मोदी को नीच दिखाने की कोशिश करते-करते मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

calenderIcon 20:37 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी के ट्ववीट पर स्मृति ईरानी ने कहा- राहुल गांधी ने योग की तुलना करना..डॉग्स की जवान से तुलना करना उनके संस्कार का परिचय है. उनकी नीच सोच का परिचायक है. 

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी खास बातचीत

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

हंसराज हंस ने कहा- जैसे सारा भारत मोदी जी के साथ है वैसे ही अगर दिल्ली भी उनके साथ हो जाए तो दिल्ली का देखिए कितना विकास होगा. झूठे से दिल्ली को छुड़ाना है और प्रदूषण को दिल्ली से बचाना है. 

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

हंसराज हंस ने राहुल गांधी और केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा- एक बंदा है जिसके लिए वीडियो गेम खेलने के लिए अलग संसद बनाना होगा, एक बंदा ऐसा है जो गर्मी में भी मफलर बंधता है. इन बंदे की वजह से हवा भी खराब हो गई और पानी भी प्रदूषित हो गई. 

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

हंसराज हंस ने कहा- बीजेपी की पॉलिसी है सियासत सेवा है, रोजी रोटी आप अपने प्रोफेशन से कमाए. 

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

रवि किशन ने कहा- हमसब मिलकर न्यू इंडिया का सपना पूरा करेंगे. 

calenderIcon 19:44 (IST)
shareIcon

रवि किशन ने कहा- पीएम मोदी की वजह से लोगों में यह विश्वास आया है कि आप भले ही गरीब हो या फिर आपका काम चाहे कुछ भी हो उसे छुपाइए नहीं. आप क्या कर सकते हैं, क्या बन सकते हैं उसे लेकर सोचिए और आगे बढ़िए. 


calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

हंसराज हंस ने कहा- जो लोग धर्मों और जात के नाम पर राजनीति करते हैं उसका जवाब 2019 में मिल गया और थोड़ा बहुत नहीं मिला उसका भी जवाब आने वाले वक्त में मिल जाएगा.


calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

हंसराज ने कहा-मैं बेहद ही गरीब परिवार से यहां तक पहुंचा हूं और ये मालिक का करम है. 

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

हंसराज हंस ने कहा- शुरुआती दिनों में हार की वजह से बहुत निराश हुआ था. लेकिन जब पकी पकाई हांडी लजीज नहीं होती है. लेकिन संघर्ष से जो चीज सामने आता है वो बेहद मजेदार होती है. 

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

गोरखपुर से जीतकर आए रवि किशन ने कहा- मोदी जी का सपना और योगी जी का सपना पूरा करना है. जनता ने बहुत भरोसा जताया है, मेरी जिम्मेदारियां बहुत बढ़ गई है. मैं सिपाही के तौर पर काम करूंगा. 


calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

हंसराज हंस ने कहा- दोस्तों के कहने पर मैं राजनीति में आया. 

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

सूफी सिंगर हंसराज हंस ने कहा- पीएम मोदी ने कहा था कि अब तेरा कोई ये फ्रिक मत कर. इसका ख्याल छोड़ दो. मैं तो संसद को रोज चूमकर अंदर जाता हूं. 


calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

बीजेपी के टिकट पर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से जीतकर संसद पहुंचे हंसराज हंस से होगी थोड़ी देर में खास बातचीत.  

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

इस बार संसद में कौन-कौन से सितारें पहुंचे हैं...इस पर उन सितारों के साथ होगी खास बातचीत. 

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- प्रदूषण कम करने के लिए सिटीजन को भी काम करना होगा. साइकिल का ज्यादा प्रयोग, सरकारी ट्रांसपोर्ट का ज्यादा प्रयोग करना होगा. पौधा लगाना होगा सिर्फ सरकार की कोशिशों से प्रदूषण इतनी जल्दी नहीं हो सकता है. 

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- आने वाले कुछ वक्त में प्रदूषण कम होगा. अब 60 हजार ट्रक दिल्ली में नहीं आते हैं वो बाहर से जाते हैं. हमने ट्रैफिक की सुगमता की है उससे भी प्रदूषण कम होगा. इसके साथ ही पराली जलाने में 20 प्रतिशत की कमी आई है.

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- दिल्ली की हवा बहुत तेजी से खराब हुई है. 2014 के बाद हमने पर्यावरण को लेकर बहुत काम किए. 

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- आपसी सहमति से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा. 

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

प्रकाश जावड़ेकर ने धारा 370, और 35 A हटाने पर कहा- मोदी है तो मुमकिन है. आज नहीं तो कल ये होगी ही. 

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

परिसीमन बोले प्रकाश जावड़ेकर- गृहमंत्री अमित शाह वहां गए और उस पर चर्चा की. हालांकि मुझे नहीं पता कि उन्होंने परिसीमन पर रिव्यू किया की नहीं, मैंने आपके चैनल में देखा. 


calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट  के फैसले और आम सहमति पर जल्द ही बनेगा.

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- सरकार गैर सरकारी जमीन को सुप्रीम कोर्ट से न्यास को देने की अपील की है. 

calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

प्रकाश जावड़ेकर ने राम मंदिर पर कहा- गैर विवादित जमीन राम न्यास परिषद की है और उम्मीद जताता हूं कि सुप्रीम कोर्ट उस जमीन को दे दे जो गैर विवादित है, ताकि भव्य राम मंदिर बनाने की दिशा में काम शुरू हो. 

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- सिर्फ सरकारी नौकरी ही रोजगार नहीं होता है. वैसे 40 लाख सरकारी क्षेत्र में भी रोजगार बढ़े हैं. 

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

प्रकाश जवाड़ेकर ने कहा- रोजगार बढ़े हैं...जिसका मैपिंग नहीं होता इसका मतलब नहीं है कि रोजगार नहीं बढ़ा है. प्रोविडेंट फंड अकाउंट ज्यादा खुले हैं, इसका मतलब है कि रोजगार बढ़े हैं. 

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- ट्रिपल तलाक पर मुहर जरूर लगेगी. इससे महिलाओं का भविष्य जुड़ा हुआ है.महिलाओं का विकास जुड़ा हुआ हैं. 

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- न्यू इंडिया ये है जब महिला ने बढ़ चढ़कर वोटिंग की. महिलाएं बड़े पैमाने पर संसद पहुंचीं ये नया भारत है...पायलट को 24 घंटे के भीतर वापस ले आया जाता है ये नया इंडिया हैं. 

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- जनता राहुल गांधी को छोड़ चुकी हैं. 

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा-पीएम मोदी के प्रयास से ही योगा इस दुनिया के जीवन का हिस्सा बन गया. 

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

कंसल्टेंसी एडिटर दीपक चौरसिया कर रहे हैं प्रकाश जावड़ेकर से खास बातचीत

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर Hamari Sansad Sammelan थोड़ी देर में करेंगे बातचीत 

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

हमें पारंपरिक खेती को आगे बढ़ाना होगा- नरेंद्र सिंह तोमर

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

तोमर ने आगे कहा कि जो क्षेत्र सूखे का शिकार हैं वहां प्रधानमंत्री सिंचाई योजना चलाई जा रही है. 

calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा-किसानों की आय दोगुनी करने की पूरी कोशिश की जा रही है. 

calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- आज हम उत्पादन के क्षेत्र में काफी आगे हैं. किसानों को उचित दाम मिले इसका प्रयास किया जाना चाहिए. फसलों के लिए बड़े बाजार की जरूरत है. हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि देश भर की मंडिया आपस में जुड़ जाए जिससे किसानों को फायदा हो. 

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- जब से फसल बीमा योजना बनी है, उस योजना से किसानों को फायदा हो रहा है. किसानों को समय पर पानी, खाद, बीज मिले, बिजली मिले इसकी भी जरूरत है. समय पर मौसम की जानकारी मिले इस पर भी काम होना चाहिए. हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है. 

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

किसानों ने 72 हजार को ठुकराया 6 हजार को अपनाया- नरेंद्र सिंह तोमर

calenderIcon 18:50 (IST)
shareIcon

किसान निधी योजना के जरिए किसानों को 2000 रुपए देना ऊंट के मुंह में जीरा है..इस सवाल पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- जनता सिर्फ लुभावने वादे देखकर भरोसा करती है. लेकिन जब प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार, गांव, गरीबी और किसानों की स्थिति सुधारेगी और उनके लिए व्यवस्था किया तो लोगों ने उनपर भरोसा किया. क्योंकि हम कथनी में नहीं करनी में विश्वास भी करते हैं. 

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

सेशन 5 में नरेंद्र सिंह तोमर से कंसल्टेंसी एडिटर दीपक चौरसिया कर रहे हैं खास बातचीत. किसानों की आय 2022 में दोगुनी कैसे होगी इस पर तोमर से करेंगे सवाल. 


calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- सच्चर कमेटी कांग्रेस के निराशा का परिचय है. नरेंद्र मोदी सरकार ने बिना विज्ञापन दिया, बिना शोर मचाए हमने लड़कियों के ड्रॉप आउट प्रतिशत को कम किया..और इसे जीरो पर लेकर आएंगे. 

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा -भगवान राम इस देश की संस्कृति का हिस्सा है..इसे धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए. जय श्री राम सांप्रदायिकता का प्रतिक नहीं हो सकता..जो लोग ऐसा करते हैं वो हताशा का परिचय देते हैं. 

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- मोदी जी सबका विश्वास जीत चुके हैं. जो लोग गलत बयानबाजी करते हैं उन्हें रोकना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ हमारे यहां के लोग ऐसा करते हैं दूसरे जगह के लोग भी बयानबाजी करते हैं ऐसे में उनपर भी लगाम लगाने की कोशिश किया जाना चाहिए. 

calenderIcon 18:38 (IST)
shareIcon

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा -लीचिंग जैसी घटना नहीं होनी चाहिए. लेकिन कुछ घटनाएं बढ़ा चढ़ा कर दिखाई गई. अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना चाहिए. लेकिन अपराधिक घटनाओं को सांप्रदायिकता का रंग दिया जाता है तो वो गलत होता है.

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- विश्वास का माहौल बनाने के लिए विकास का हाईवे बनाया


calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा -मोदी जी सबका विश्वास पहले ही जीत चुके हैं. सभी धर्मों ने उनपर विश्वास जताया. मुस्लमानों को अलग नहीं समझा नहीं जाना चाहिए. मोदी जी ने समावेशी योजना शुरू की है. मोदी जी ने कभी जात-धर्म नहीं देखी. 

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

सबका साथ, सबका विकास और सबका विकास कैसे होगा इस सवाल के साथ पिनाज त्यागी कर रही हैं मुख्तार अब्बास नकवी के साथ बातचीत


calenderIcon 18:28 (IST)
shareIcon

सेशन 4 थोड़ी देर में होगी शुरू..मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे खास बातचीत

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

जया प्रदा बोलीं- जया प्रदा हिंदू है इसलिए आजम खान ने टिप्पणी की, सारे मुस्लिमों ने उन्हें वोट दिया...लेकिन समाज को इसका जवाब देना पड़ेगा कि जो इंसान महिला के सम्मान को छिना उसका अपमान किया वो कैसे जीत गया. 

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

जया प्रदा बोलीं- समाज को इस पीढ़ी को जवाब देना सिखना चाहिए. हमारे मोदी जी महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं, महिलाओं के लिए रोजगार देने की दिशा में काम कर रहे हैं. मैं महिलाओं से कहना चाहूंगी कि वो राजनीति में आए और ऐसे इंसान जो अपनी भाषा की मर्यादा भूल जाए..जो महिलाओं को सम्मान देना भूल जाए उसको सबक सिखाया जा सके. 

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

जया प्रदा बोलीं- मेरी फेक तस्वीर घुमाया गया...मैंने मुलायम सिंह को कॉल किया...मैंने रामगोपाल वर्मा जी को कॉल किया...मैंने अखिलेश यादव को कॉल किया...लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की...जब मैं अमर सिंह को कॉल की जब वो अपना इलाज करा रहे थे मेरी बात सुनी और मेरी मदद की...इसलिए उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. 

calenderIcon 18:18 (IST)
shareIcon

जया प्रदा ने कहा कि मुलायम सिंह की पार्टी समाजवादी में रही, मैं वहां अकेली थी... पूरी पार्टी आजम खान की तरफ हो गए..मैं अकेली हो गई...मैं रिश्वत नहीं लेती...मैं एक समाजसेविका के रूप में काम करना चाहती थी...लेकिन वो लोग मेरे चरित्र पर ऊंगली उठाई...मुझे नाचने वाली बोले...मेरे अनारकली बोली...आज मैं अमर सिंह की वजह से जिंदा हूं. 

calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

सुसाइड वाले सवाल पर जया प्रदा का दर्द झलका और उन्होंने कहा कि मैं उसी आक्रोश और महिला के सम्मान के लिए लड़ी और जिंदा हूं. अगर पुरूष प्रधान समाज से लड़ने लायक नहीं है तो हमें घर में बैठना चाहिए. मैं उस इंसान को सबक सिखाना चाहती हूं...मैं उसके खिलाफ लडूंगी. मैं कल भी लडूंगी...और मैं जीतूंगी. 

calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

जया प्रदा ने कहा- मैं महिलाओं के सम्मान के लिए चुनाव लड़ी


calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

जया प्रदा ने आगे कहा- इस समाज में महिलाओं की जगह कहां है. जो इंसान स्त्री के अंतर्वस्त्र पर टिप्पणी करता है और उसे चुनकर संसद भेज दिया जाता है. हमें 33 प्रतिशत आरक्षण की जरूरत इसी लिए हैं क्योंकि अभी भी समाज में पुरूष मानसिकता है. 

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

मैं रामपुर से दो बार सांसद रही, रामपुर की जनता महान है, लेकिन उस इंसान के जीत के पीछे कारण कुछ और है-जया प्रदा

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

हमारे देश की मानसिकता ये है कि हम भले ही कहते हैं कि जात-पात, धर्म से उठकर वोट करेंगे. लेकिन करते इसी के आधार पर हैं: जया प्रदा

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

जया प्रदा ने आजम खान पर कहा- अगर मेरे साथ ऐसा नहीं होता तो उस इंसान का असली चेहरा बाहर नहीं आता. जिस तरह उन्होंने स्तर गिराकर टिप्पणी की उसकी आलोचना पूरे देश में हुआ. इसके बावजूद वो कैसे जीते मुझे नहीं पता. 

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

जया प्रदा ने कहा- ये चुनाव चुनाव जैसा नहीं जंग जैसा था. भाषा का मर्यादा तोड़ा गया, एक ऐसे इंसान से मुझे टकराना पड़ा जिसकी भाषा पर लगाम नहीं था. 

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

मुझे इस प्रोग्राम में बुलाया इसके लिए बहुत धन्यवाद करना चाहती हूं. मैं खुद को बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं: जया प्रदा

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

हार के बाद जीत में जया प्रदा का स्वागत अजय कुमार ने किया. 

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में सेशन 3 होगा शुरू..जया प्रदा से होगी खास बातचीत.

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

प्रवेश वर्मा ने कहा कि मेरे पिता जी ने कहा कि मेरे परिवार से कोई राजनीति नहीं करेगा. अगर वो जीवित होते तो मैं कभी राजनीति में नहीं होता. मेरे पिता जी 2007 में देहांत हुआ और मैं 2013 में चुनाव लड़ा. अगर मुझे पिता जी के नाम का फायदा मिलना होता तो 2008 में टिकट मिलता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैंने जमीनी स्तर पर बहुत काम किया. मैंने कुर्सियां हटाई, मैंने भी चादर बिछाया. मुझे पार्टी ने वहां से टिकट दी जहां से मैं लड़ना नहीं चाहता था. मैं 2014 में 2019 में सबसे वोटों से जीता. मेरे जीत में मोदी जी का नाम था, मेरे पिता जी का नाम था और जो मैंने काम किया उसका भी नाम था. 


calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

समाजवादियों का एक विचारधार होती है कि वंशवाद को आगे ना बढ़ाए.हुकुम नारायण देव जी समाजवादी विचार धारा के थे, ऐसे में आप कैसे आ गए ?


मेरे पिता जी नहीं चाहते थे कि मैं राजनीति में आऊं, वो चाहते थे कि मैं बिजनेस करूं. अशोक यादव ने आगे बताया कि एक बार मेरे पिता जी ने बचपन में पूछा कि मैं क्या बनना चाहता हूं तो मैंने कहा कि मैं राजनीति करना चाहता हूं. तब पिता जी ने बोला था कि राजनीति में बहुत संघर्ष करना पड़ेगा. मैं राजनीति करके समाज सेवा करना चाहता था. मुझे मेरे पिता जी के नाम का फायदा तो मिला, लेकिन मैंने जमीन पर बहुत संघर्ष किया. 

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

प्रवेश वर्मा ने कहा- पिछले 20 सालों में जहां अवैध निर्माण है..जहां बच्चों के लिए पार्क बनने है, जहां पर शौचालय बनने हो उसपर कुछ बनता है तो वो गलता है, चाहे वो मस्जिद और मंदिर ही क्यों नहीं है. अभी तक मेरे पास अवैध मंदिर बनने की शिकायत नहीं आई है. 

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर मस्जिद की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहले शीला दीक्षित ये करती थी अब अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं. 

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

मस्जिद के बयान पर प्रवेश वर्मा ने कहा-दिल्ली में जब भी विधानसभा चुनाव आता है तो दिल्ली में नई मस्जिद बनने का सिलसिला शुरू हो जाता है. मैंने अपने क्षेत्र में देखा है कि वहां एक पार्क है वहां पर चार मंजिल मस्जिद बनी है और जब चुनाव आता है तो मस्जिद के ऊपर एक और मंजिल बनने लगती है. 

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

मेरे आंखों के सामने 1094 का दंगा हुआ. मैंने पार्टी के लिए बहुत संघर्ष किया: प्रवेश वर्मा



 

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

अशोक यादव जी ने कहा कि मैं अपने भाषण के बारे में क्या कहूं...सांसद में जब बोलूंगा तो आप तय कीजिएगा कि मुझमें मेरे पिता जी की झलक है कि नहीं. 


calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

दीपक चौरसिया ने पूछा भाषण की कला विरासत में मिली है? 


प्रवेश वर्मा ने बताया कि बचपन से पिता जी ने मुझसे नारा लगवाया. 

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा जो पश्चिम दिल्ली से जीतकर संसद पहुंचे हैं वो हमारे साथ हैं. इसके अलावा बीजेपी के चार बार सांसद रहे हुकुम नारायण देव के बेटे अशोक यादव हमारे साथ मौजूद हैं, जो इस बार मधुबनी से जीतकर संसद पहुंचे हैं. 

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

542 में से 162 ऐसे सांसद हैं जो राजनीतिक परिवारों से आते हैं-दीपक चौरसिया

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

राम मंदिर का मुद्दा कल्चरल कमिटमेंट: तेजस्वी 

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

नवनीत कौर ने कहा कि हमारे लिए सभी धर्म समान है. 

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

भारत में राष्ट्रीयता का मुद्दा सबसे अहम: तेजस्वी 

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

रीता बहुगुणा ने कहा कि संसद में महिला आरक्षण विधेयक लाएंगे. 

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि  संसद में नारे लगाना संविधान में बाधित नहीं है, लेकिन शपथ ग्रहण में जो पेपर पर लिखा होता है वहीं रिकॉर्ड होता है. इसके अलावा को भी नारा चाहे वो जय श्री राम, अल्लाह हूं अकबर हो वो रिकॉर्ड में नहीं होता है.


 

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

पिनाज त्यागी ने सांसदों से पूछा क्या संसद के अंदर धर्म के नाम का नारा लगना सही है?


calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी का एजेंडा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है. यही एजेंडा होना चाहिए. 

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

28 साल की उम्र में आप पहली बार चुनकर संसद पहुंचे हैं. न्यू इंडिया का नया विजय आपका क्या है तेजस्वी सूर्या जी.


तेजस्वी सूर्या ने कहा- पीएम मोदी के काम को आगे बढ़ाना. अपने संसदीय क्षेत्र की स्थिति को सुधारना मेरी प्राथमिकता होगी.


calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

कन्नौज से जीतकर संसद पहुंचे सुब्रत पाठक ने कहा कि आज तक वहां जो भी सांसद बना वो बाहर से आया था, चाहे वो मुलायम जी थे, चाहे वो अखिलेश जी थे...जो वहां का होता है उसे वहां की स्थिति की जानकारी होती है. यूपी में कानून व्यवस्था सुधरी है. स्कूलों की स्थिति पहले से ज्यादा सुधरी है. कन्नौज में इत्र का विकास होना चाहिए...कन्नौज का नाम इत्र से जाना जाता है....मेरा एजेंडा है कि कन्नौज में इत्र इंडस्ट्री का विकास करना. 


calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

फतेहपुर सिकरी से जीतकर संसद पहुंचे राजकुमार चहर ने कहा कि मेरा मुख्य एजेंडा अपने संसदीय क्षेत्र का विकास करना है. गांव का विकास करना है. फतेहपुर सिकरी में सबसे बड़ी समस्या पानी का है. उसको दूर करने की कोशिश करूंगा. नवजौवानों को रोजगार मिले...किसानों की स्थिति सुधरे ये मेरा एजेंडा है. 


calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

नवनीत कौर ने कहा कि मैं जिस जिले से आई हूं वहां कभी आदिवासी क्षेत्र हैं. वहां लोगों को रोजगार की बहुत समस्या है. उस दिशा में मैं काम करूंगी. 

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

महिलाओं की स्थिति पर बोली अमरावती से सांसद पहुंची नवनीत कौर ने कहा कि जो महिलाएं किसी की बातों का परवाह किए बगैर आगे बढ़ती हैं वो कामयाब होती है. मैं पहली बार सांसद बनकर संसद पहुंची हूं मैं यहां जितने भी बुजुर्ग नेता हैं उन्हें अपना पिता बनाकर सबके साथ मिलकर काम करूंगी, जैसे मैं अपने घर में पूरे परिवार का ख्याल रखती हूं वैसे ही सांसद का भी ख्याल रखूंगी. 


calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

भाषा की मर्यादा के सवाल पर शंकर लालवाणी ने कहा कि भाषा की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मेरी तरफ से ऐसा कुछ ना हो.

calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

इंदौर से पहली बार सांसद चुनकर आए शंकर लालवाणी ने कहा कि एक शक्तिशाली भारत के निर्माण के लिए पीएम मोदी जी काम कर रहे हैं. 


calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

यूपी में महिलाओं की स्थिति सुधरेगी और सुधर रही है. योगी जी बेहतरीन काम कर रही है. : रीता बहुगुणा

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

संसद के भीतर रीता बहुगुणा जी आपका क्या एजेंडा होगा? महिलाओं की स्थिति इस सरकार ने सुधरी है. भ्रूण हत्या भी घटी है. पुरूषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या भी बढ़ी हैं. महिलाओं के लिए व्यवस्था अच्छी की गई हैं. 


calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

सुनीता दुग्गल ने आगे बताया कि मेरी प्राथमिकता है नशे में लगाम लगाना और जागरूकता कार्यक्रम लगाएंगे. 

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

सुनीता दुग्गल जी सिरसा से चुनकर आई हैं. पिनाज त्यागी ने पूछा बतौर महिला सांसद आपका क्या एजेंडा होगा?


सुनीता दुग्गल जी ने कहा कि हरियाणा में इतना बुरा हाल भी नहीं है लड़कियों को लेकर जितना दिखाया जाता है. पीएम मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे के बाद तो स्थिति और भी सुधरी हैं. जहां कही भी लड़कियों को लेकर घटना और दुर्घटना घटती है उसे लेकर न्यायपालिका काम करती हैं. अब महिलाओं की स्थिति सुधरी है हरियाणा में. 

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

पिनाज त्यागी नए सांसदों से बातचीत करेंगी. हमारे साथ पहली बार सिरसा से सांसद बनकर आई सुनीता दुग्गल जी है. बीजेपी टिकट पर जीतकर तेजस्वी सूर्या संसद पहुंचे वो हमारे साथ मौजूद हैं. मध्य प्रदेश के अमरावती से नवनीत कौर राणा जीत कर संसद पहुंची है. वो हमारे साथ बातचीत करेंगे. फतेहपुर सिकरी से जीतकर संसद पहुंचने वाले राज कुमार चहर हमारे साथ मौजूद हैं. इंदौर से बीजेपी टिकट से जीतकर संसद पहुंचे शंकर लालवाणी हमारे साथ हैं. कन्नौज से जीतकर  संसद पहुंचे सुब्रत पाठक जी हमारे साथ है. इसके अलावा रीता बहुगुणा जी भी हमारे साथ हैं. जो पहली बार संसद पहुंची हैं. लेकिन राजनीति में ये पुराना चेहरा है. 

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

पिनाज त्यागी नए सांसदों से करेंगी बातचीत...वो बताएंगे कि देश का भविष्य वो कैसे तय करेंगे. 

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

अटल बिहार की सरकार में आरजेडी की संख्या कम थी...जब रघुवंश प्रसाद बोलते थे तो इनकी बात सुनी जाती थी आप राहुल गांधी को बोलिए कि वो भी सही तरीके से अपनी बातें रखें. 

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

रघुवंश प्रसाद बोले 100 दिन से ज्यादा संसद चले तो हंगामा नहीं होगा. इसके अलावा स्पीकर सही होना चाहिए. इसके साथ जनता की भी गलती है आप सही तरीके का प्रतिनिधि चुनकर संसद भेजे, हंगामा नहीं होगा. 

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

शहनवाज हुसैन ने मनमोहन सिंह को दुनिया देहाती औरत बोली थी, अब 56 इंच का सीना बोला जाता है. 

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

यूपीए 1 और यूपीए 2 में गरीबी नहीं थी..इस सवाल पर रघुवंश प्रसाद ने कहा कि हमने गरीबी दूर करने के लिए मनरेगा शुरू किए. जिसमें गरीबों को रोजगार देने का काम शुरू किया गया. 


calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

सरकारी नौकरी के सवाल पर बोले शहनवाज- सरकारी नौकरी में खाली पद भरने का काम शुरू हो गया है. हमने स्वरोजगार पर भी ध्यान दिया है. हम बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश हो गए हैं पूरी दुनिया की नजर हम पर हैं. 

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

शहनवाज हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान अगर अपनी आदतों से बाज नहीं आएंगा तो हम फिर से उसे किमोथेरेपी देंगे. पहली किमोथेरेपी का असर नजर आ रहा है. वो पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है. 


calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

शहनवाज हुसैन बोले, पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, पाकिस्तान को और चढ़ाएंगे किमो. हमने आतंकवाद को मार रहे हैं. 


calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

वहीं चमकी बुखार पर शहनवाज हुसैन ने कहा- इसपर सियासत का कोई मुद्दा नहीं है. हम जिम्मेदारी से भाग नहीं रहे हैं. बिहार के नीतीश कुमार इसे लेकर पूरी तरह चिंतित है. नीतीश कुमार जी हर विषय को लेकर चिंतित हैं.

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

Hamari Sansad Sammelan में उठा चमकी बुखार का मुद्दा. अजय कुमार ने पूछा कहा है तेजस्वी. जिसपर रघुवंश प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी को छोड़िए वहां हमारे कई तेजस्वी मौजूद हैं. 

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

एंकरअजय कुमार ने कहा कि बिहार में आरजेडी का इतना बुरा हाल कैसे.


इस सवाल पर रघुवंश प्रसाद कोई सही जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष ने पैसे देकर वोट बंटोरा.

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

रघुवंश प्रसाद के सवाल पर शहनवाज हुसैन ने कहा कि जब एक पार्टी 55 सीट लेकर नहीं आई तो विपक्ष का नेता कैसे बन सकता है. जनता ने विपक्ष का नेता नहीं दिया. 

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

रघुवंश प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष का नेता नहीं बनने दिया जा रहा है. ये लोग विपक्ष का नेता नहीं बनने दिया जा रहा है. 

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

अजय कुमार के सवाल 17 राज्य और केंद्र शासित राज्य में आपकी सरकार है, फिर किसके विरोध का डर है, इस सवाल पर शहनवाज ने कहा कि मोदी जी ने कहा है कि विपक्ष कितना भी कमजोर है, उसकी सुनी जाएगी. 

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

जीएसटी में पेट्रोल-डीजल क्यों नहीं लाया गया, इस पर शहनवाज हुसैन ने कहा कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने के लिए राज्य सरकार से बातचीत चल रही है. 

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

शहनवाज हुसैन ने कहा कि जो देश का पैसा लेकर देश छोड़कर भागा है...उसे वापस लेकर आएंगे, मोदी है तो मुमकिन है. 

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon


शहनवाज हुसैन ने कहा कि जो देश का पैसा लेकर देश छोड़कर भागा है...उसे वापस लेकर आएंगे, मोदी है तो मुमकिन है.

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

अजय कुमार के कालाधन के सवाल पर बोले शहनवाज हुसैन- बड़े पैमाने पर काला धन वापस आया. नोटबंदी से कालाधन खत्म हुआ. नीरव मोदी जी जो रघुवंश प्रसाद के वक्त में लोन लिया, उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. 

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

रघुवंश प्रसाद ने कहा कि देश में 24 लाख पद खाली है. 10 लाख शिक्षक का पद खाली है, जिसमें 2 लाख बिहार में पद खाली है. सेंट्रल स्कूल में 40 प्रतिशत पद खाली है. जिसपर शहनवाज ने कहा कि 19 करोड़ लोगों को रोजगार दिया. 

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

शहनवाज ने कहा- जो सरकारी पद खाली है उसे भरने का काम भी हो रहा है. 

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

बेरोजगारी पर बोले शहनवाज हुसैन हमने इस देश में बेरोजगारी की परिभाषा बदली. जो लोग सरकारी नौकरी में है उसे ही रोजगार समझा जाता था...लेकिन प्राइवेट सेक्टर को रोजगार नहीं माना जाता था. लेकिन हमने इसकी परिभाषा बदल दी. हमने स्वरोजगार को रोजगार में बदला.

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

देश की जनता ने मजबूत सरकार दी और मजबूर विपक्ष की: शहनवाज हुसैन 

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

Hamari Sansad Sammelan में बोले शहनवाज हुसैन-2014 और 2019 में जनता ने मोदी जी को चुना

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

Hamari Sansad Sammelan के पहले सेशन में आरजेडी सांसद रघुवंश प्रसाद और बीजेपी सांसद शहनवाज हुसैन के साथ बातचीत हो रही है.

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के हमारी संसद सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद मौजूद हैं. 

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन पर हमारी संसद सम्मेलन शुरू हो गया है. देश के ज्वलंत मुद्दों पर हमारे सांसद और मंत्री अपनी बात रखेंगे. 

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

थोड़ी ही देर में शुरू होगा हमारी संसद सम्मेलन न्यूज नेशन पर।

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

हमारी संसद का लाइव प्रसारण आप न्यूज स्टेट के फेसबुक पेज पर भी पा सकते हैं. न्यूज स्टेट का फेसबुक पेज देखने के लिए यहां क्लिक करें.

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

आज दोपहर 2 बजे से देखिए हमारी संसद सम्मेलन। सिर्फ न्यूज नेशन पर. मोबाइल पर लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन पर कुछ ही देर में हमारी संसद सम्मलेन कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. इस सम्मेलन में कई सांसद और मंत्री शामिल होंगे और लोगों के सवालों का बेबाक जवाब देंगे.

calenderIcon 23:09 (IST)
shareIcon

8 बजे से 9 बजे तक स्मृति ईरानी के साथ 'अमेठी की स्मृति' विषय पर चर्चा होगी. जिसमें दीपक चौरसिया सवाल जवाब करेंगे.

calenderIcon 23:08 (IST)
shareIcon

7:30 बजे से 8 बजे तक अजय कुमार संसद में सितारे विषय पर बीजेपी सांसद हंस राज हंस और रवि किशन के साथ चर्चा करेंगे.

calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

7 बजे से 7:30 बजे तक दीपक चौरसिया बड़ी जीत बड़ा चैलेंज विषय पर प्रकाश जावड़ेकर के साथ चर्चा करेंगे.

calenderIcon 23:05 (IST)
shareIcon

साढ़े 6 बजे से 7 बजे तक सातवां सेशन चलेगा. जिसका विषय होगा 'कैसे जीतेंगे सबका विश्वास?' इसमें पीनाज त्यागी बीजेपी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी से सवाल-जवाब करेंगी.

calenderIcon 23:03 (IST)
shareIcon

छठा सेशन 6 बजे से साढ़े 6 बजे तक चलेगा. जिसमें जया प्रदा के साथ अजय कुमार सवाल जवाब करेंगे.

calenderIcon 23:02 (IST)
shareIcon

पांचवां सेशन 5:30 बजे से 6 बजे तक चलेगा. जिसमें मोदी सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से दीपक चौरसिया सवाल जवाब करेंगे. इस सेशन का नाम होगा 'अन्नदाता की सुनो!'. इसमें किसानों के मुद्दे उठाए जाएंगे.

calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

चौथा सेशन 5 बजे से 5:30 बजे तक चलेगा. जिसमें अधीर रंजन चौधरी से पीनाज़ त्यागी सवाल-जवाब करेंगी. इस सेशन का विषय होगा. कांग्रेस के अच्छे दिन कब.

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

तीसरे सेशन का विषय होगा संसद में वारिस जिसमें न्यूज नेशन के एंकर दीपक चौरसिया चिराग पासवान और प्रवेश वर्मा के साथ चर्चा करेंगे.

calenderIcon 22:55 (IST)
shareIcon

दूसरा सेशन 3 बजे से 3:45 बजे तक चलेगा जिसमें पहली बार संसद में चुन कर आईं महिला सांसदों के साथ चर्चा होगी. इस चर्चा में एंकर पीनाज़ त्यागी शामिल होंगी.

calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

पहले सेशन में 2 बजे से 2:45 बजे तक बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन न्यूज नेशन के एंकर अजय कुमार के साथ चर्चा करेंगे. चर्चा का विषय होगा मजूत सरकार बनाम मजबूर विपक्ष.

calenderIcon 22:51 (IST)
shareIcon

हमारी संसद सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत 21 जून 2019 को दोपहर 2 बजे से होगी.

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

शहनवाज हुसैन


शहनवाज भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. आईटीआई से इलेक्‍ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा किया है. वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सबसे कम उम्र के मंत्री रहे हैं. वो मौजूदा सेंट्रल इलेक्शन कमेटी मेंबर के अलावा वो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

मुख्तार अब्बास नकवी


अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी करेंगे इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. चर्चा पीएम मोदी के नए नारे 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर' होगी.

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

चिराग पासवान


बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा चुके लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान ने बिहार की जमुई सीट से जीत दर्ज की है. राजनीति दुनिया में आने से पहले वो हिंदी फिल्मो में हीरो बनने की जुगत में आए थे. लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित रही. फिल्मों में नाकाम होने के बाद उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान के कदमों पर चलने का फैसला किया और राजनीति की दुनिया में आ गए. चिराग पासवान भी हमारी संसद कार्यक्रम में शामिल होंगे.

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

नवनीत कौर राणा


नवनीत कौर राणा एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री रही हैं. मुख्य रूप से वह तेलुगु फिल्मों में काम करती आई हैं. 12वीं की पढ़ाई के बाद नवनीत कौर ने पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने मॉडल की दुनिया में कदम रखा. नवनीत ने 2011 में महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा से शादी कर ली. लोकसभा चुनाव 2019 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा. जहां महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट से शानदार जीत मिली.

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

प्रकाश जावड़ेकर


पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री और सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी हमारी संसद कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह अगले 5 सालों में मोदी सरकार की चुनौतियां होंगी इस पर प्रकाश डालेंगे.मोदी सरकार 1.0 में प्रकाश जावड़ेकर मानव संसाधन विकास मंत्री का कार्यभार संभाल चुके हैं.

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

रवि किशन


भारतीय अभिनेता और टेलीविजन का जाना माना चेहरा रवि किशन को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. भोजपुरी, बॉलीवुड के अलावा वह साउथ की फिल्मों में रंग जमा चुके हैं. बिग बॉस के पहले सीजन में नजर आए रवि किशन अब गोरखपुर से बीजेपी के सांसद हैं. वैसे साल 2014 में भी रवि किशन ने जौनपुर लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी.

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

नरेंद्र सिंह तोमर


कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी लेंगे न्यूज नेशन के इस खास सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और 2022 तक किसानों की आमदनी दुगना करने के वादे पर भी चर्चा करेंगे. पीएम मोदी ने कहा है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी.

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

सबसे युवा सांसद तेजस्वी सूर्या


तेजस्वी सूर्या भी हमारी संसद कार्यक्रम में शामिल होंगे. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में बेंगलुरु दक्षिण की सीट से तेजस्वी सूर्या को अपना उम्मीदवार घोषित किया तो सभी चौंक पड़े. तेजस्वी सूर्या की उम्र महज 28 साल है. एक हाई-प्रोफाइल सीट से एक बेहद युवा चेहरे को मौका देकर बीजेपी ने सबको हैरान कर दिया.

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी ईरीन बताएंगी 'अमेठी' फतह का मंत्र


महिला और बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी 'हमारी संसद सम्मेलन' में लेंगी हिस्सा और बताएंगी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हरा कर दमदार जीत हासिल करने के पीछे की रणनीति कैसी रही.