logo-image

गुजरात और हिमाचल चुनाव में बीजेपी के जीत के बाद राहुल गांधी से मिली सोनिया और प्रियंका

गुजरात और हिमाचल प्रदेश मतगणना के रुझानों में बीजेपी की जीत के बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

Updated on: 18 Dec 2017, 07:49 PM

नई दिल्ली:

गुजरात और हिमाचल प्रदेश मतगणना के रुझानों में बीजेपी की जीत के बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

राहुल ने 16 दिसंबर को आधिकारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभालने से पहले गुजरात में व्यापक चुनाव प्रचार किया था।

सोनिया और प्रियंका से मिलने के बाद राहुल गांधी संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए संसद भी गए थे।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों पर संसद में मचे घमासान के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

बीजेपी गुजरात में दोबारा सरकार बनाती दिख रही है तो हिमाचल में कमल खिलने जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को सरकार बनाने पर बधाई दी है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने जीत के लिए बीजेपी को बधाई देते हुए लिखा, 'कांग्रेस पार्टी जनाधार को स्वीकार करती है और बीजेपी को बधाई देती है। हिमाचल और गुजरात की जनता का मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं शुक्रिया करता हूं।'

और पढ़ें: शाह ने कहा-हिमाचल और गुजरात की चुनावी जीत विकासवाद पर जनता की मुहर, 2019 चुनाव में जीतेगी BJP