logo-image

जम्‍मू-कश्‍मीर में विकास की संभावनाएं टटोलेगा मंत्री समूह, अक्‍टूबर में आएगी रिपोर्ट

मंत्री समूह में रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, डॉ. जितेंद्र सिंह, नरेंद्र तोमर और धर्मेंद्र प्रधान शामिल होंगे.

Updated on: 28 Aug 2019, 01:48 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर के विकास पर फोकस करते हुए एक मंत्री समूह का गठन किया है. मंत्री समूह में रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, डॉ. जितेंद्र सिंह, नरेंद्र तोमर और धर्मेंद्र प्रधान शामिल होंगे. यह मंत्री समूह कश्मीर के विकास के लिए केंद्रीय मंत्रालयों की मदद का प्लान बनाएगा.

बताया जा रहा है कि मंत्री समूह एक ब्लूप्रिंट तैयार करेगा, जिसमें हर उस मंत्रालय के योगदान का जिक्र होगा, जो कश्मीर के विकास में अपनी भूमिका अदा कर सकता है. मंत्री समूह 31 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को देगा. इसी रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के लिए विशेष पैकेज का ऐलान करेंगे. इससे पहले मंत्री समूह दो बार बैठक कर चुका है, जिसमें युवाओं के कौशल विकास पर चर्चा की गई है.