logo-image

एयर मार्शल आर.के.एस भदौरिया होंगे अगले वायु सेना प्रमुख, गृहमंत्रालय ने दी जानकारी

एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आर.के.एस भदौरिया बनेंगे अगला वायु सेना प्रमुख

Updated on: 19 Sep 2019, 08:05 PM

नई दिल्ली:

गृहमंत्रालय के प्रमुख प्रवक्ता ने एय़र चीफ मार्शल को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आर.के.एस भदौरिया को अगला वायु सेना प्रमुख नियुक्त करने का फैसला लिया है. अब वायु सेना प्रमुख आर.के.एस भदौरिया होंगे. बता दें कि वर्तमान वायु सेना प्रमुख बी.एस धनौआ हैं. बीएस धनौआ के बाद आर.के.एस भदौरिया अब वायु सेना प्रमुख होंगे.  

यह भी पढ़ें - इमरान खान ने कश्मीर को लेकर पाकिस्तानियों को दी चेतावनी, बोले- गलती से भी न करें ये काम

आर.के.एस भदौरिया एयर चीफ मार्शल बी.एस.धनोआ का स्थान लेंगे. वे 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं. रक्षा मंत्रालय के प्रिंसिपल प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आर के एस भदौरिया को अगला वायु सेना प्रमुख नियुक्त करने का फैसला किया है. एयर मार्शल भदौरिया ने मई में वाइस चीफ का पदभार ग्रहण किया था. भदौरिया एनडीए के पूर्व छात्र हैं और 15 जून 1980 को वायु सेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल हुए थे.