logo-image

हवाई अड्डे पर 15 लाख रुपये का सोना और सिगरेट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

दुबई से स्पाइस जेट विमान से आए एक यात्री से विभिन्न ब्रांडों की सिगरेट जब्त की गयी जिसका मूल्य 6.23 लाख रुपए है

Updated on: 05 Nov 2019, 05:28 PM

मंगलुरु:

मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले दो दिन में दो अलग अलग घटनाओं में 15 लाख रुपये मूल्य का सोना और सिगरेट बरामद किए गए जो दुबई से तस्करी कर लाए गए थे. सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब्त सोने और सिगरेट की कुल कीमत 15 लाख रुपये है. यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दुबई से एक यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान से आया था और वह खिलौने में 252.98 ग्राम सोना छिपाकर लाया था.

पुलिस ने 9.65 लाख रुपए मूल्य का यह सोना जब्त कर लिया. दूसरी घटना में दुबई से स्पाइस जेट विमान से आए एक यात्री से विभिन्न ब्रांडों की सिगरेट जब्त की गयी जिसका मूल्य 6.23 लाख रुपए है. दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है