logo-image

जर्मन एंबेसी के कर्मचारी का नाले में मिला शव

शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू की मोर्चरी में रखवा दिया गया है

Updated on: 16 Feb 2019, 08:51 AM

नई दिल्ली:

जर्मन एंबेसी में काम करने वाले एक कर्मचारी का शव दिल्ली के द्वारका सेक्टर 5 के नाले में मिला है. मृतक की पहचान प्रेमपाल (51) के रूप में हुई है. मृतक के लापता होने की रिपोर्ट 30 जनवरी को चाणक्यपुरी थाने में दर्ज करवाई गई थी. इस घटना की पुष्टि डीसीपी अल्फोंस ने की है. जर्मन एंबेसी में काम करने वाले डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रेम पाल का शव द्वारका सेक्टर-5 के नाले में मिला. पुलिस को शव मिलने की सूचना फोन पर प्राप्त हुई.

प्रेम पाल यहां द्वारका सेक्टर 3 में रहता था. बताया जाता है कि 29 जनवरी की सुबह प्रेमपाल ऑफिस के लिए निकले थे, इसके बाद 30 जनवरी को ही चाणक्य थाने में प्रेमपाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. प्रेमपाल के घर में दो लड़की और एक लड़का है. एक लड़की की शादी हो चुकी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रेमपाल के पास से उसका मोबाइल फोन भी मिला है साथ ही उसके शरीर पर चोट के निशान भी नहीं हैं.
शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.