logo-image

NN Opinion poll: बहुमत से दो सीट दूर रह सकता है NDA, दिल्ली में बीजेपी को बिग लॉस

देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और 7 चरणों में इसके लिए देश 28 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी

Updated on: 11 Mar 2019, 09:59 PM

नई दिल्ली:

देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और 7 चरणों में इसके लिए देश 28 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी. 23 मई को चुनाव नतीजे आएंगे जिसमें पता चलेगा अबकी बार किसकी सरकार. चुनाव की शुरुआत 11 अप्रैल को होगी और यह सात चरणों से गुजरता हुआ 19 अप्रैल तक चलेगा. ऐसे में देश में राजनीतिक पूरे उफान पर है और पुलवामा हमले के बाद देश में सियासी समीकरण बदलने के संकते मिल रहे हैं. ऐसे में आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा होगा कि अबकी बार साल 2019 में किसकी सरकार. इसी सवाल पर आपकी जिज्ञासा को शांत करने के लिए आपके पसंदीदा समाचार चैनल न्यूज नेशन पुलवामा हमले के बदले में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद देश का माहौल टटोलने के लिए देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है जिसमें होगा साफ देश की जनता किसको जीत का ताज पहनाएगी और किसके सिर पर गिरेगी हार की गाज. इस ओपियनियन पोल के जरिए हम आपको देश के अलग-अलग राज्यों में जनता का मूड क्या है और वो किसे सत्ता में देखना चाहते हैं उस पर उनकी राय बताते हैं.

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल. बिहार. झारखंड जैसे राज्यों का ओपिनियन पोल के बाद आज हम आपके सामने पूरे देश के चुनावी समीकरण और एनडीए और यूपीए को मिलने वाले संभावित सीटों का आंकड़ा देश के सबसे बड़े ओपनियन पोले के जरिए रखेंगे. कौन मारेगा बाजी और कौन किस पर पड़ेगा भारी जानेने के लिए जुड़े रहिए न्यूज नेशन टीवी के साथ जहां आपको मिलेगा सटीक विश्लेषण और सीटों का सबसे सटीक संभावित आंकड़ा

Read in English

calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों में हरियाणा में बीजेपी को 6 सीट, कांग्रेस को 2, आईएनएलडी को 1, जेजेपी को 1 सीट मिलने की उम्मीद

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों में पंजाब बीजेपी-6, कांग्रेस -6 और आप को 1 सीट मिलने की उम्मीद

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के दिल्ली में बीजेपी 6 सीट, आप -2 सीट, कांग्रेस-0 मिलने की उम्मीद

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के उत्तराखंड में 01 यूपीए को और एनडीए को 04 सीट मिलने का अनुमान

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक उत्तराखंड में यूपीए 34 फीसदी और एनडीए को 42 फीसदी वोट शेयर का अनुमान

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में महागठबंधन को 43 और एनडीए को 35 जबकि कांग्रेस को 2 सीट मिलने का अनुमान

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक उत्तर प्रदेश में महागठबंधन को 38 फीसदी और एनडीए को 36 जबकि कांग्रेस को 13 फीसदी वोट शेयर का अनुमान

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के झारखंड में 04 यूपीए को और एनडीए को 10 सीट मिलने का अनुमान

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक झारखंड में यूपीए 36 फीसदी और एनडीए को 41 फीसदी वोट शेयर का अनुमान

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 10 यूपीए को और एनडीए को 29 जबकि अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक बिहार में यूपीए को 38 फीसदी और एनडीए को 45 जबकि अन्य को 6 फीसदी वोट शेयर का अनुमान

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक ओडिशा में 00 यूपीए को और एनडीए को 09 जबकि अन्य को 12 सीट मिलने का अनुमान

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 02 यूपीए को और एनडीए को 09 जबकि अन्य को 31 सीट मिलने का अनुमान

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक पश्चिम बंगाल में यूपीए 10 फीसदी और एनडीए को 23 जबकि अन्य को 62 फीसदी वोट शेयर का अनुमान

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में पश्चिम बंगाल का ओपिनियन पोल

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के जम्मू-कश्मीर में 01 यूपीए को और एनडीए को 03 सीट मिलने का अनुमान

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में यूपीए 23 फीसदी और एनडीए को 26 फीसदी वोट शेयर का अनुमान

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के पूर्वोत्तर में 04 यूपीए को और एनडीए को 06 सीट मिलने का अनुमान

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक असम में 04 यूपीए को और एनडीए को 07 सीट मिलने का अनुमान

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक असम में यूपीए 28 फीसदी और एनडीए को 36 फीसदी वोट शेयर का अनुमान

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में बीजेपी अपने पुराने रिजल्ट को दोहराएगी: रमन सिंह

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में असम और पूर्वोत्तर का ओपिनियन पोल

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के गोवा में 0 यूपीए को और एनडीए को 02 सीट मिलने का अनुमान

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक गोवा में यूपीए 39 फीसदी और एनडीए को 44 फीसदी वोट शेयर का अनुमान

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के महाराष्ट्र में 15 यूपीए को और एनडीए को 33 सीट मिलने का अनुमान

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक महाराष्ट्र में यूपीए 34 फीसदी और एनडीए को 39 फीसदी वोट शेयर का अनुमान

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के गुजरात में 05 यूपीए को और एनडीए को 21 सीट मिलने का अनुमान

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक गुजरात में यूपीए 41 फीसदी और एनडीए को 49 फीसदी वोट शेयर का अनुमान

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के ओपिनियन पोल

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

ओपिनियन पोल के आंकड़ों पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा हम केरल में दहाई अंक में पहुंचेंगे

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

केरल में बीजेपी को 1 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेगी: विशेषज्ञ उर्मिलेश

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के दौरान बीजेपी नेता ने कहा प्रियंका गांधी यूपी में फेल होने के कगार पर है

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक केरल में 15 यूपीए को और एनडीए को 01 सीट और सीपीएम को 5 सीट मिलने का अनुमान

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक केरल में यूपीए 36 फीसदी और एनडीए को 13 फीसदी सीपीएम को 31 फीसदी वोट शेयर का अनुमान

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में 13 यूपीए को और एनडीए को 15 सीट मिलने का अनुमान

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक कर्नाटक में यूपीए 45 फीसदी और एनडीए को 42 फीसदी वोट शेयर का अनुमान

calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll तेलंगाना में एनडीए को 1 सीट मिलने का अनुमान जबकि यूपीए को 2 और अन्य के खाते में 14 सीटें जाते हुए दिख रहा है

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में एनडीए को दो सीटें मिलने का अनुमान

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश में एनडीए को 10 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जबकि यूपीए को 6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक तमिलनाडु में यूपीए को 24 जबकि एनडीए को 15 सीटें मिलने का अनुमान

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक तमिलनाडु में एनडीए को 38 फीसदी जबकि यूपीए को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में एनडीए को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll छत्तीसगढ़ में यूपीए को 42 फीसदी वोट शेयर और 6 सीटें मिलने का अनुमान जबकि बीजेपी को 5 सीटें मिलने का अनुमान.  

calenderIcon 17:44 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को मध्य प्रदेश में 21 जबकि कांग्रेस को 8 सीटें मिलने का अनुमान

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को मध्य प्रदेश में 35 फीसदी वोट मिलने का अनुमान

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

विपक्ष के पास इतने नेता हैं कि वो अपना नेता ही नहीं चुन पा रहे हैं: बीजेपी नेता प्रभात झा

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक राजस्थान में दूसरे दलों को 10 फीसदी वोट मिलने का अनुमान

calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 40 फीसदी वोट जबकि कांग्रेस को 36 फीसदी वोट मिलने का अनुमान

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक बीजेपी को राजस्थान में नुकसान होने की आशंका

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को 8 सीटें मिलने का अनुमान

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 17 सीटें मिलने का अनुमान

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में अन्य दलों को 29 फीसदी वोट प्रतिशत मिलने का अनुमान

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक 2014 के मुकाबले कांग्रेस की सीटों में होगी अच्छी खासी बढ़त

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक एनडीए को 270, यूपीए को 139 जबकि अन्य को 139 सीटें मिलने का अनुमान है

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

NN Opinion poll के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 34 फीसदी जबकि यूपीए को 28 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान