logo-image

गौरी लंकेश हत्याकांड: बेंगलुरु पुलिस ने जारी की बाइक सवार संदिग्ध की तस्वीर

बेंगलुरु में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने बाइक सवार संदिग्ध हत्यारे की तस्वीर जारी की है।

Updated on: 17 Oct 2017, 10:41 PM

नई दिल्ली:

बेंगलुरु में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने बाइक सवार संदिग्ध हत्यारे की तस्वीर जारी की है। यह तस्वीर एसआईटी ने सीसीटीवी फुटेज से निकाला है।

पुलिस का मानना है कि यह बाइक सवार गौरी लंकेश की मौत से पहले उनके घर के आगे से कई बार गुजरते हुए दिखा।

इस तस्वीर को लैब की मदद से अधिकतम स्तर तक बड़ा कर के जारी की है। एसआईटी ने पिछले दिनों तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए थे।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के बदले सुर, कर सकते हैं ताज का दीदार!

आपको बता दे गौरी लंकेश की 5 सितंबर को हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद कर्नाटक सरकार ने 21-सदस्यीय एसआईटी का गठन कर मामले की जांच के आदेश दिए थे।

और पढ़ें: श्रीसंत पर बरकरार रहेगा BCCI का आजीवन बैन, केरल HC का फैसला