logo-image

SPG हटाने के बाद अब गांधी परिवार को मिलेगी यह सुरक्षा, भड़की कांग्रेस

गांधी परिवार के सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद से कांग्रेस भड़क गई है. राजनीतिक जानकार बता रहे हैं अब आगे इस पर राजनीति गरमा सकती है.

Updated on: 09 Nov 2019, 12:06 AM

नई दिल्‍ली:

गांधी परिवार के सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद से कांग्रेस भड़क गई है. राजनीतिक जानकार बता रहे हैं अब आगे इस पर राजनीति गरमा सकती है. आगे संसद का सत्र भी हंगामेदार हो सकता है. कांग्रेस नेता राशिद अल्‍वी ने न्‍यूज नेशन से बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर कहा कि गांधी परिवार देश का अकेला ऐसा परिवार है, जिसके दो सदस्‍य शहीद हो गए हैं.

कांग्रेस महासचिव और उत्‍तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार के इस फैसले पर ट्वीट करते हुए कहा, यदि हमारे परिवार की सुरक्षा से देश की जनता के पैसे बचते हैं तो मन्दी के इस दौर में हमें एक भी सुरक्षा कर्मी की आवश्यकता नहीं है. देश के लिए कुर्बानी देने वाली मेरी दादी और मेरे पिता ने कभी सुरक्षा की परवाह नहीं की.