logo-image

दिल्ली से कालका जा रही हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे

दिल्ली से कालका जा रही हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे

Updated on: 20 Mar 2019, 10:09 AM

नई दिल्ली:

हरियाणा के पानीपत के पास हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस डिरेल हो गई है, जिससे ट्रेक के चार कोच बेपटरी हो गए. हालांकि, अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. हादसे के बाद दिल्ली से अंबाला रेल रूट बाधित हो गया. सूचना पर आसपास की पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. 

यह भी पढ़ें ः Holi 2019: होली पर IRCTC तत्काल टिकट के नए नियम, ऐसे करें बुकिंग

दिल्ली से कालका जा रही हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस (14095) के चार डिब्बे पटरी से नीचे उतरे. यह घटना सोनीपत के गन्नौर और पानीपत के समालखा के बीच में हुई है. इस घटना के बाद दिल्ली से अंबाला के बीच रेल यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया. रेलवे की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. रेल यातायात सुचारू होने में काफी समय लग सकता है, तब लोग यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. 

हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस आज सुबह 5.35 बजे समय से निकली थी, लेकिन गन्नौर से 10 मिनट लेट हो गई. इसके बाद ट्रेन करीब 1 घंटे से ज्यादा लेट हो गई. पानी के एक छोटे स्टेशन भोडवाल माजरी पर ट्रेन बेपटरी हो गई.