logo-image

गणतंत्र दिवस पर धमाकों से दहला असम, चार जगहों पर हुए ब्लास्ट

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर असम (Assam) के ऊपरी हिस्से में चार बम धमाकों की खबर है. जानकारी के मुताबिक दो धमाके डिब्रूगढ़, एक सोनारी और एक अन्य दुलियाजन में पुलिस थाने के पास हुए. अभी हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Updated on: 26 Jan 2020, 09:56 AM

डिब्रूगढ़:

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर असम (Assam) के ऊपरी हिस्से में चार बम धमाकों की खबर है. जानकारी के मुताबिक दो धमाके डिब्रूगढ़, एक सोनारी और एक अन्य दुलियाजन में पुलिस थाने के पास हुए. अभी हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

असम के डिब्रूगढ़ में बम धमाका राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर एक दुकान के पास हुआ. घटना के बाद मौके पर सुरक्षाबलों ने पहुंच इलाके के अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने बताया, 'हमें डिब्रूगढ़ में धमाकों की सूचना मिली है. इस मामले में जांच की शुरुआत कर दी गई है और पता लगाया जा रहा है कि इसमें किसका हाथ है.'

गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे देश में हाईअलर्ट है. सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि धमाकों में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन धमाके वाले इलाके को सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके के घेर लिया है.