logo-image

कोहरे के कारण भारतीय रेलवे ने फरवरी तक गोमती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें की रद्द, देखें लिस्ट

ठंड के कारण छाये घने कोहरे से रेल,सड़क और हवाई यतायात पर असर पड़ा. धुंध के कारण 11 रेलगाड़ियां कैंसिल कर दी गई.

Updated on: 26 Dec 2018, 07:42 PM

नई दिल्ली:

ठंड के कारण छाये घने कोहरे से सड़क, हवाई और रेल यतायात पर असर पड़ा. धुंध के कारण 11 रेलगाड़ियां कैंसिल कर दी गई, दो रेलगाड़ियां आंशिक रूप से रद्द और 6 रेलगाड़ियों के फेरे को घटा दिया गया. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि 25 दिसंबर की सुबह खरड़ मौसम के कारण कुल 316 ट्रेनों पर असर पड़ा. बुधवार को लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन मेरठ सिटी एक्सप्रेस और हावड़ा-आनंद विहार सहित नई दिल्ली से चलनी वाली ट्रेनें रद्द कर दी गईं.

भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनें फरवरी तक कैंसिल कर दी है.

12420 गोमती एक्सप्रेस (16 फरवरी तक), 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस (15 फरवरी) ,15708 आम्रपाली एक्सप्रेस (18 फरवरी), 12323 हावड़ा-आनंद विहार एक्सप्रेस (15 फरवरी तक) , 12324 आनंद विहार-हावड़ा एक्सप्रेस (17 फरवरी तक) , 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस(15 फरवरी तक), 15716 गरीबनवाज एक्सप्रेस(14 फरवरी तक), 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस (15 फरवरी तक), 15715 गरीबनवाज एक्सप्रेस (15 फरवरी तक),  19269 पोरबंदर एक्सप्रेस (15 फरवरी तक),  19270 पोरबंदर एक्सप्रेस (11 फरवरी तक), 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस (15 फरवरी तक), 15707 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस (17 फरवरी तक), 12323 हावड़ा आनंद विहार एक्सप्रेस (17 फरवरी तक),  19269 पोरबंदर मुज्जफरपुर एक्सप्रेस (15 फरवरी तक) रद्द कर दी गई है. 

दिल्ली में आज सुबह पीएम 2.5 और पीएम10 के साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर रहा. दिल्ली में आज सुबह काफी ठंड रही. राजधानी में तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जो मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे है. यह इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है.

बता दें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (दिल्ली हवाईअड्डे) पर कम दृश्यता की वजह से मंगलवार को उड़ानों का परिचालन आंशिक तौर पर निलंबित रहा और 80 से अधिक उड़ानों में देरी हुई.