logo-image

प्रयागराज : कुंभ मेले में सिलेंडर फटने से लगी आग, एक अखाड़े का शिविर जलकर राख, मची अफरा-तफरी

कुंभ मेला परिसर में सोमवार को आग लग गई. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. अखाड़ों के पास आग लगी है.

Updated on: 14 Jan 2019, 03:37 PM

प्रयागराज:

प्रयागराज में हो रहे अर्द्धकुंभ से बड़ी खबर आ रही है। यहां गैस सिलेंडर फटने से दिगंबर अखाड़े के शिविर में आग लग गई. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि थोड़ी ही देर में आग को बुझा लिया गयास, लेकिन इस दौरान दर्जन भर टेंट को नुकसान पहुंचा है. एक टेंट में आग लगने के बाद यह तेजी से फैलने लगी. आग लगने की सूचना पर तुरंत ही दमकल की गाड़ियां वहां पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के बाद वहां भगदड़ मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. प्रयागराज कुंभ के डीएम विजय किरण आनंद ने बताया कि आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और सभी लोग सुरक्षित हैं. मामले की जांच कराई जाएगी. उत्‍तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने भी News Nation को बताया कि हादसे कोई हताहत नहीं हुआ है. आगे ऐसा कोई हादसा न हो, इसके इंतजामात किए जाएंगे. सभी आवश्‍यक सुरक्षा वहां उपलब्‍ध करा दी गई है. बता दें कि आज से ही कुंभ मेले की शुुरुआत हुई है. 

कुंभ मेले के बारे में अधिक से अधिक खबरों के लिए https://www.newsnationtv.com/kumbh पर क्‍लिक करें.