नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मुद्दे पर दिए बयान को लेकर पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि ये अच्छी बात है कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कश्मीर मुद्दे पर बात हुई.फारुख अब्दुल्ला ने कहा, 'यह खुशी की बात है कि जब पीएम मोदी ने ट्रंप से बात की और उनसे कहा था कि कश्मीर मुद्दा जटिल है और अगर कुछ मदद मिल सती है तो यह अच्छा होगा.'
उन्होंने कहा, 'मैं मोदी जी को बधाई देता हूं, वह भी इस मुद्दे को हल करने के लिए सब कुछ करना चाहते हैं जो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा कर रहा है.'
Farooq Abdullah, National Conference: I congratulate Modi ji, he too wants to use everything to solve this issue that is creating tensions between India & Pakistan. (2/2) https://t.co/stuxrZ03w3
— ANI (@ANI) July 23, 2019
बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी ने मुझसे कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने की बात कही थी, मैं मध्यस्थता करने के लिए तैयार हूं.
इसे भी पढ़ें:संसद में पीएम मोदी से मिलने आया एक 'खास मेहमान', जानें कौन है 'मिस्ट्री ब्वॉय', फोटो वायरल
डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद भारत में खलबली मच गई. विपक्ष पीएम मोदी से जवाब देने की मांग करने लगे हैं, वहीं सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में अपनी ओर से दिए गए एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई भी बातचीत सीमा पार से जारी आतंकवाद बंद होने के बाद, लाहौर घोषणापत्र और शिमला समझौते के अंतर्गत ही होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी उनसे मध्यस्थता करने को नहीं कहा
RELATED TAG: Farooq Abdullah, Pm Narendra Modi, Donald Trump, Kashmir Issue, Opposition, Rahul Gandhi,