logo-image

60 साल से ज्यादा उम्र के किसानों को मिलेगी 3000 रुपये पेंशन: नरेंद्र सिंह तोमर

60 साल से ज्यादा उम्र के किसानों को मिलेगी 3000 रुपये पेंशन: नरेंद्र सिंह तोमर

Updated on: 04 Jul 2019, 10:27 AM

highlights

  • किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का ऐलान
  • सभी प्रमुख फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी
  • 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को मिलेगी पेंशन

नई दिल्ली:

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि प्रदेशों की सरकारों को किसानों की फसलों की खरीद पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेशों की सरकारें बेहतर फसल खरीद आधार प्रदान करेंगी तो उससे किसानों को अपनी फसलें बेहतर मूल्य पर बेचने में मदद मिलेगी. कृषि मंत्री ने खरीफ फसलों के एमएसपी की घोषणा करते हुए यह बात कही. कृषि मंत्री ने कहा आने वाले समय में सरकार 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले किसानों को 3000 रुपये पेंशन भी देगी.  केंद्र सरकार ने फसल वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून) के खरीफ सीजन की सभी प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि कर दी है. सभी फसलों में सोयाबीन के एमएसपी में सबसे ज्यादा 311 रुपये प्रति कुंटल की बढ़ोतरी की गई है. जबकि धान के एमएसपी में 65 रुपये प्रति कुंटल और मक्के के एमएसपी में 60 रुपये प्रति कुंटल का इजाफा किया गया है. वहीं, दलहनों के एमएसपी में 75-125 रुपये की वृद्धि की गई है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी प्रदान की. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एमएसपी में यह वृद्धि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक प्रयास है.  सामान्य श्रेणी के धान का एमएसपी 2019-20 में 1,815 रुपये और धान ग्रेड-ए का एमएसपी 1,835 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है. फसल वर्ष 2018-19 में सामान्य श्रेणी के धान का एमएसपी 1,750 रुपये और धान ग्रेड-ए का एमएसपी 1,835 रुपये प्रति कुंटल था.

फसल वर्ष 2019-20 में प्रमुख खरीफ दलहन, तुअर का एमएसपी 125 रुपये की वृद्धि के साथ 5,800 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है. वहीं, मूंग का एमएसपी 75 रुपये बढ़ाकर 7,050 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है. उड़द का एमएसपी चालू फसल वर्ष में 100 रुपये की वृद्धि के साथ 5,700 रुपये प्रति कुंटल हो गया है. तिलहनों में सोयाबीन का एमएसपी 311 रुपये बढ़ाकर 3,710 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है. वहीं, मूंगफली का एमएएसएपी 200 रुपये की वृद्धि के साथ 5,090 प्रति कुंटल, सूर्यमुखी का 262 रुपये की वृद्धि के साथ 5,650 रुपये प्रति कुंटल, तिल का एमएसपी 236 रुपये की वृद्धि के साथ 6,485 रुपये प्रति कुंटल और रामतिल (नाइजरसीड) का एमएसपी 63 रुपये बढ़ाकर 5,940 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- अगला कांग्रेस अध्यक्ष के चुने जाने तक राहुल गांधी ही संभालेंगे कार्यभार, ये है नियम

मक्के का एमएसपी 60 रुपये की वृद्धि के साथ 1,760 रुपये प्रति कुंटल, रागी का 253 रुपये की वृद्धि के साथ 3,150 रुपये और बाजरे का एमएसपी 50 रुपये की वृद्धि के साथ 2,000 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है. ज्वार के एमएसपी में 120 रुपये प्रति कुंटल की वृद्धि की गई है. ज्वार मालदंडी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,570 रुपये, जबकि हाइब्रिड का 2,550 रुपये प्रति कुंटल हो गया है. केंद्र सरकार ने कपास (मध्यम रेशा) का एमएसपी फसल वर्ष 2019-20 के लिए 105 रुपये बढ़ाकर 5,255 रुपये प्रति कुंटल और कपास (लंबा रेशा) का एमएसपी 100 रुपये बढ़ाकर 5,550 रुपये प्रति कुंटल कर दिया है. कृषि मंत्री ने मॉनसून के थोड़ा विलंब होने की बात स्वीकारी और कहा कि सूखे के किसी भी हालात का सामना करने के लिए केंद्र सरकार प्रदेशों की सरकारों के संपर्क में है. 

यह भी पढ़ें-13 बार गैर गांधी परिवार के हाथ में रही कांग्रेस की कमान, इस बार भी हो सकता है संभव; जानें क्या है इतिहास