नई दिल्ली:
बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. संगीत की दुनिया में खय्याम का नाम बहुत बड़ा है. पिछले कई दशकों से वो बॉलीवुड में सक्रिय योगदान कर रहे हैं. खय्याम की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें मुंबई के सजय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मीडिया में आईं खबरों की मानें तो खय्याम साहब के फेफड़ों में संक्रमण बताया जा रहा है जिससे उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है. खय्याम साहब को आईसीयू में रखा गया है. आपको बता दें कि खय्याम साहब 92 वर्ष के हो चुके हैं और बॉलीवुड में कई दशकों से सक्रिय हैं.
Veteran music composer, Mohammed Zahur 'Khayyam' Hashmi, is in the ICU at a Mumbai hospital in a critical condition. He was admitted here for a lung infection last week pic.twitter.com/YptwmbKScI
— ANI (@ANI) August 15, 2019
Live Scores & Results