logo-image

एक और डोकलाम... लद्दाख में भारत-चीन के सैनिकों के आमने-सामने आने से बढ़ा तनाव

लद्दाख बॉर्डर पर तनाव, आमने सामने आए भारत-चीन के सैनिक

Updated on: 12 Sep 2019, 11:37 AM

नई दिल्ली:

एक तरफ जहां भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है तो वहीं पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प होने की खबर है. दोनों देशों के सैनिकों के बीच बुधवार को धक्का मुक्की हो गई. झड़प 134 किलोमीटर लंबी पैंगोग झील के उत्तरी किनारे पर हुई. बता दें, पैंगोग झील के एक तिहाई हिस्से पर चीन का नियंत्रण है. दरअसल  ये घटना उस वक्त हुई जब भारतीय सैनिक पेट्रोलिंग पर गए हुए थे. इसी दौरान भारतीय सैनिक और  चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिक एक दूसरे के सामने आ गए.  इसके बाद चीन के सैनिक भारतीय सैनिकों की मौजूदगी का विरोध करने लगे और देखते ही देखते दोनों देशों के सैनिकों के बीच धक्का मुक्की होने लगी. ये झड़प काफी देर तक होती रही. 

यह भी पढ़ें: कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति दल का सदस्य लापता, तलाश जारी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों देशों के बीच ये तनाव बुधवार देर शाम तक जारी था. हालांकि इसके बाद दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बातचीत के बाद हालात काबू में आ गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा, दोनों पक्षों में इस तरह की घटना होती रहती है और इसकी वजह है लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के हालात पर दोनों पक्षों की अलग-अलग राय. हालांकि इन घटनाओं को बॉर्डर पर्सनल मीटिंग या फ्लैग मीटिंग से सुलझा लिया जाता है.  इसस पहले 15 अगस्त 2017 को भी पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें:  चीन-अमेरिका व्यापार तनाव से दोनों देशों पर नकारात्मक प्रभाव, जानें कैसे

पैंगोग में हुए इस विवाद की खबर से दो साल पहले यानी 2017 में डोकलाम में हुए बड़े विवाद कि यादें भी ताजा हो गई हैं. इस दौरान भारत-चीन की सेना 73 दिनों तक आमने-सामने थी जिसके बाद राजनयिक बातचीत के बाद इस विरोध को खत्म किया गया.