logo-image

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़, 1 आतंकवादी ढेर

बताया जा रहा है कि 2-3 आतंकवादी मोहम्मदपोरा इलाके में घेर लिए गए हैं. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है

Updated on: 29 May 2019, 08:55 AM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के कुलगाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर गोलीबारी शुरू हो गई है. इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलीबारी बुधवार सुबह शुरू हुई. बताया जा रहा है कि 2-3 आतंकवादी मोहम्मदपोरा इलाके में घेर लिए गए हैं. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है. इसके अलावा जिले में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.


खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को जिले के जंगलपोरा गांव में कुछ आतंकवादी के छुपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद 9 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू और कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने साथ मिलकर जांच अभियान शुरू किया जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. इससे पहले मंगलवार को जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में सेना दो आतंकियों को ढेर कर दिया था.